Narottam Mishra on Arvind Kejriwal: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भोपाल में बैठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक ऐसे हैं, जहां के मुख्यमंत्री हैं, उसे छोड़कर बाकी राज्यों की समस्याओं का समाधान निकालने निकल पड़े हैं. खुद के प्रदेश की समस्याओं का उनके पास कोई हल नहीं है. आज दिल्ली की जनता उन्हें जमकर कोस रही है. 


नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर आगे कहा कि पहले वह अकेले खांसते थे और अब उनके साथ पूरी दिल्ली खांस रही है. पानी, बिजली का झांसा देकर उन्होंने पूरी दिल्ली को उलझा दिया है.


यह  भी पढ़ें: BJP सांसद ने नेपाली बीयर का किया समर्थन, हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महज दिखावा है नशा मुक्ति अभियान


'आईएसआई से रिचार्ज कराते हैं कांग्रेसी'
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपनी वाणी में इतनी मिठास लाते कहां से हैं? क्या आईएसआई से रिचार्ज कराते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही मुसलमानों को वोटबैंक बनाए रखना चाहती है और दिग्विजय सिंह मुसलमानों को अपनी जांगीर बनाए रखना चाहते हैं. कोई भी उनसे निकटता बढ़ाता है, तो इनके पेट में मरोड़ उठने लगती है और फिर कांग्रेसी कुछ भी अनाप शनाप बोलने लग जाते हैं. 


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते दिन ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हम सभी का डीएनए एक है. यह सुनते ही कांग्रेसियों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है. 


भस्मासुर हैं कांग्रेसी
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी भस्मासुर की तरह हैं, जिसकी तारीफ करते हैं उसका नुकसान ही होता है. कांग्रेसी जब जनजाति गौरव दिवस की आलोचना कर सकते हैं, तो उनसे स्वसहायता समूह की प्रशंसा की उम्मीद करना बेईमानी ही साबित होगा. 


इसके अलावा, सलकनपुर में हुई चोरी के मामले पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो गाड़ी ट्रेस की गई है, उसे ट्रैक किया जा रहा है. जल्द ही मामले में खुलासा हो जाएगा. वहीं, महाकाल मंदिर में फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगाए जाने को कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ रही थी. इसपर जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह वहां की प्रशासनिक समिति का निर्णय है, इसका राहुल गांधी के दौरे से कोई संबंध नहीं है.