MP PRO Suicide Case Update: मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ और जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक के सुसाइड के 6 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने पूजा थापक के पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. 


पुलिस के अनुसार, पूजा थापक का पति और सास भोपाल में महंगा प्लॉट खरीदने की डिमांड कर रहे थे. गोविंदपुरा एसीपी दीपक नायक के अनुसार पूजा थापक की शादी में परिवार ने 40 से 45 लाख रुपए खर्च किए थे. पति और सास की मांग पर इंदौर में फ्लैट दिलाया था. 


'डिमांड पूरी न होने पर पति कर रहा था प्रताड़ित'
एसीपी दीपक नायक ने बताया कि पति ने साले से 7.5 लाख रुपये नगद भी लिए थे. इसके बावजूद पूजा थापक के परिवार वालों से पति और उनकी सास भोपाल में महंगा प्लॉट दिलाने की मांग कर रहे थे. विवाद बढ़ने पर काउंसलिंग कराई जा चुकी है. 


डिमांड पूरी नहीं होने पर पति निखिल दुबे अपनी पत्नी और जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक के साथ मारपीट करने लगा और लगातार प्रताड़ित करने लगा. प्रताड़ना से तंग आकर पूजा थापक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.


मां से कहा था बर्दाश्त नहीं होता
जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को कॉल किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता, मैं मर रही हूं. 


फोन कट होते ही मां ने दामाद निखिल को जानकारी दी. निखिल बेडरूम में पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद था. पति निखिल ने दरवाजा तोड़ा तब तक पत्नी पूजा थापक ने फांसी लगाकर अपनी जान ले चुकी थीं. 


डिप्रेशन में थी पूजा
जनसंपर्क अधिकारी के सुसाइड मामले में पुलिस ने 12 जुलाई को माता-पिता, भाई-बहन के बयान दर्ज किए थे, जिसमें दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी. परिजनों ने बताया था कि सुसराल वाले सही नहीं है, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी. 


कौन हैं पूजा थापक?
बता दें, पूजा थापक साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं. बीते मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली था. पूजा थापक मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायत संचालक थीं और वर्तमान में मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं.


उनके पति मध्य प्रदेश सरकार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक हैं और सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. वर्ष 2022 में इनकी शादी हुई थी, इनका एक बेटा भी है.


ये भी पढ़ें: MP के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, तीर्थ स्थलों के मुफ्त कर सकेंगे दर्शन, जानें- पूरी योजना