एमपी के मंत्री तुलसीराम सिलावट का एक्सीडेंट, कार ने मारी जोरदार टक्कर, कहा- 'भगवान ने बचाया'
Tulsi Ram Silawat Accident: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार का भोपाल में एक्सीडेंट हो गया. कार ने सिलावट की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. इससे ड्राइवर साइड का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया.
Tulsi Ram Silawat Car Accident: मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का एक्सीडेंट हो गया है. दरअसल, मंत्री सिलावट मंत्रालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए लग्जरी फॉर्चुनर कार से जा रहे थे, तभी एक अन्य कार चालक ने तेजी से उनकी कार में टक्कर मार दी.
इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. मंत्री तुलसीराम सिलावट की ओर से एफआईआर लिखवा दी गई है. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार का भोपाल के तुलसीनगर के करीब एक्सीडेंट हो गया.
कैसे हुई टक्कर?
दोपहर 12 बजे जब मंत्री तुलसी सिलावट मंत्रालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी पांच नंबर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मंत्री सिलावट की मार में ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी.
कितनी तेज थी टक्कर?
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंत्री सिलावट की कार एक तरफ से ऊचक गई. साथ ही ड्राइवर साइड का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर मारने वाली कार का भी बोनट खुल गया. हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है.
मंत्री बोले- भगवान ने बचाया
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा, ''भगवान ने बचा लिया. टक्कर इतनी जोर से मारी गई थी कि फॉर्चुनर दो पहियों पर खड़ी हो गई. बच गए, रिपोर्ट लिखवा दी है.''
मंत्रालय रवाना हुए मंत्री
इस हादसे के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट की दुर्घटनाग्रस्त कार को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कराया गया, जिसके बाद मंत्री सिलावट अन्य कार से बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रालय रवाना हुए.
तुलसीराम सिलावट मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा सीट से तीन बार चुने गए हैं. उन्होंने 2008, 2018 और 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.
MP: दिग्विजय सिंह ने सरपंच से लेकर एमएलए पर लगाए ये गंभीर आरोप, बीजेपी ने दिया जवाब