खंड़वा: जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varansi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुलामी के सैकड़ों साल से प्रमाणों को छुपा रखा गया था. उन्होंने कहा कि मजबूत संविधान होने की वजह से ही सच सामने आ पाया है. उन्होंने कहा कि हम काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जाते थे, तब हम देखते थे इतने बड़े नंदी महाराज किस ओर मुंह करके बैठे हैं. हर कोई समझता है नंदी बाबा उस ओर ही मुंह कर के बैठे हैं जिस तरफ शिव जी विराजते हैं.
मजबूत है देश का संविधान
मध्य प्रदेश की अध्यात्म और सांस्कृतिक विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने धार भोजशाला विवाद पर कहा कि यह मामला अभी अदालत में चल रहा है, लेकिन जल्द ही इसका भी निराकरण हो जाएगा. उषा ठाकुर जिला योजना की बैठक में शामिल होने खंडवा आई थीं. उषा ठाकुर ने ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे की रिपोर्ट को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि कितने ही तथ्यों और प्रमाणों को सैकड़ों साल की गुलामी में कैसे छुपा के रखा, कैसे दफन कर दिया गया, यह उसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान मजबूत है और संविधान देश की आत्मा है. उन्होंने कहा कि जो भी संवैधानिक दायरे में होगा, इस देश में वही होगा.
राम मंदिर पर भी झूठ बोला गया
उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कोर्ट ने तत्काल उस स्थान को संरक्षित करने का आदेश दिया. हम जब भी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते थे, तब हम देखते थे कि इतने बड़े नंदी महाराज किस ओर मुंह करके बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यह हर कोई समझ सकता था कि नंदी बाबा उस तरफ मुंह करके बैठते हैं जिस तरफ भगवान शिव विराजते हैं. उन्होंने कहा कि पुरातत्वविदों, प्रमाणों और सर्वे टीम ने यह सिद्ध कर दिया है कि वहां शिवलिंग है.
पत्रकारों ने जब मुस्लिम पक्ष के इस दावे पर कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है, वह वुजू करने की जगह है, इस सवाल पर उषा ठाकुर ने कहा कि वह शिवलिंग था और है. उन्होंने कहा कि ये लोग तो राम मंदिर पर झूठ बोलते रहे. इस मामले में भी यह झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी शपथपत्र देकर राम मंदिर के समय झूठ बोला था.
यह भी पढ़ें
MP Politics: शिकारियों से संबंध को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, जानिए किसने किसपर क्या आरोप लगाए
Indore News: पिछली बारिश से नगर निगम ने नहीं ली सीख, इन इलाकों में इस बार हो सकता है जलजमाव