MP News: मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उषा ठाकुर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. बिना मास्क के दौरा करने पर जब उनसे मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है और मैं आज से नहीं पिछले 30 सालो से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं. यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.'


मास्क न लगाने का बताया ये कारण 


प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर अपने प्रभार के जिले खंडवा में दौरा कर रही हैं. मंत्री उषा ठाकुर ने अपने दो दिन के दौरों में जिला अस्पताल के निरीक्षण के अलावा पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं. वहीं कार्यक्रम में वह बिना मास्क के नजर आईं. सर्किट हाउस में भी मंत्री उषा ठाकुर ने बिना मास्क के ही लोगों से आवेदन लिए और उनकी समस्या सुनी, यही नहीं जब वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की बैठक से बाहर निकल कर आईं तो वहां भी लोगों की समस्या बिना मास्क के ही सुनती रहीं. जब उनसे मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है और मैं आज से नहीं पिछले 30 सालों से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं. यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.


बताया ये है मेरी रोग प्रतिरोधक


दरअसल, जब मीडिया ने उनसे मास्क से परहेज को लेकर सवाल किया तो मंत्री जी ने तल्ख लहजे में जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है और मैं आज से नहीं पिछले 30 सालो से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं. यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. अपने पूरे इस पूरे दौरे पर मंत्री उषा ठाकुर अपने गले में डले गमछे से ही मुंह को कहीं ढका तो कहीं ना भी ढका और एक के बाद एक कार्यक्रमों में शामिल होते चली गईं.


बता दें कि प्रदेशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर चालानी कार्रवाई तक की जा रही है. दूसरी ओर हमारे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कोरोना के इस संकटकाल में लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में हम कोरोना पर कैसे नियंत्रण करेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा.


यह भी पढ़ें-


Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...


Corona in Ujjain: उज्जैन के डीएम ने लोगों को किया आगाह, कहा- आ गई है तीसरी लहर, बिना मास्क ना निकलें