MP News: मंत्री विजय शाह बोले- चीतों को छोड़ते समय नहीं मानी मेरी सलाह, बताया किस वजह से हुई मौत
Khandwa News: वन मंत्री विजय शाह ने प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त होने का क्रेडिट खुद को दिया. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की केयर करने वालों को भोपाल बुलाकर पुरुस्कृत किया जाएगा.
![MP News: मंत्री विजय शाह बोले- चीतों को छोड़ते समय नहीं मानी मेरी सलाह, बताया किस वजह से हुई मौत MP Minister Vijay Shah advice not follow while leaving cheetahs in Kuno MP Tiger State Credit ann MP News: मंत्री विजय शाह बोले- चीतों को छोड़ते समय नहीं मानी मेरी सलाह, बताया किस वजह से हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/70cda5309a228f61a6d0526233a1b37f1691250391164651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Shah Khandwa Visit: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह शनिवार (5 जुलाई) को खंडवा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर खुशी जताई है. विजय शाह खुद को इसका क्रेडिट देते हुए कहा कि प्रदेश तीसरी बार टाइगर स्टेट बना है. पहली और दूसरी बार जब मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट बना था उस समय मैं वन मंत्री था, तीसरी बार टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त होने के समय भी मैं ही वन मंत्री हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत शामिल है.
मंत्री विजय शाह ने कहा कि दुनिया में टाइगर संरक्षण के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. टाइगर बचाने की मुहिम 1973 में शुरू हुई थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम टाइगर प्रोटेक्शन ही नहीं बल्कि उसकी जनसंख्या में भी सबसे अव्वल हैं. शाह ने कहा 785 टाइगर होना बड़े गर्व की बात है लेकिन मेरा दावा है कि प्रदेश में एक हजार से ज्यादा टाइगर हैं. टाइगरों की गिनती को लेकर उन्होंने कहा कि कभी फोटो में एक तरफ की तस्वीर फोटो में नहीं आती है. शावकों की उम्र को लेकर भी कंफ्यूजन के चलते उनकी गिनती नहीं करते हैं. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि पहले टाइगर के मरने के खूब आरोप लगाते थे, लेकिन अब उन्हें मोबाइल के बजाय कालर ऊंचा कर जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा वन्यजीवों की केयर करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भोपाल बुलाकर को पुरुस्कृत करने का काम करेंगे.
चीतों को छोड़ने के समय नहीं मानी मेरी सलाह- विजय शाह
मंत्री विजय शाह ने कूनो में हो रही चीतों की मौत पर जवाब देते हुए कहा कि भारत आए चीतों सर्वाइवल रेट 50 फीसदी है. उन्होंने दावा कि ये दुनिया में पहली बार हुआ है जब चीते एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप लाए गए है. शाह ने कहा कि जब चीते किसी अन्य जगह जाते हैं तो सर्वाइवल रेट 50 फीसदी ही होता है. उन्होंने कूनों में चीतों के मौत की वजह तेज गर्मी बताया. विजय शाह ने कहा कि चीतों को कूनों में छोड़ने के समय मेरी सलाह नहीं मानी गई. हालांकि मैं विशेषज्ञ नहीं जो टीका टिप्पड़ी करूं, लेकिन मेरा मानना है कि चीतों की मौत तेज गर्मी के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि विभाग से कहा था कि वहां बोलेरो कवर लगा दिया जाए, जिससे चीतों को छाया मिले, लेकिन विशेषज्ञ के कारण हमारी सलाह नहीं मानी गई.
इन जगहों पर अभ्यारण्य बनाने की है योजना- विजय शाह
हाल ही में शावकों के मौत पर विजय शाह ने कहा कि जिन तीन शावकों की मौत हुई, उन्हें हम गिनती में नहीं लेते. चीतों की कॉलर आईडी से पता चला है कि उनकी मौत भूख, एक्सीडेंट या लापरवाही के कारण नहीं हुई है. 11 चीतों की सुरक्षा पर एक गाड़ी लगी हुई है जो उनको मॉनिटरिंग करती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम चीजों को शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि आने वाले समय बुरहानपुर रिजर्व फॉरेस्ट, ओमकारेश्वर और नर्मदा नगर में अभ्यारण्य बनाने की योजना है. हालांकि ये अभी भी अभ्यारण्य ही हैं लेकिन सिर्फ नाम उसका अलग है. वहां रिजर्व फॉरेस्ट के नाम पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हैं. सबकी राय लेकर आने वाले समय 2024 में इस काम को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: छिंदवाड़ा में कमलनाथ के आवास पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानें- क्या हुई बातचीत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)