Vishvas Kailash Sarang On One Nation One Election: केंद्रीय कैबिनेट ने आज (बुधवार) 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कोविंद समिति की सिफारिशों को स्वीकृति दे दी. समिति ने 14 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंपी थी.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद सिफारिशों को कैबिनेट की मंजूरी मिली. रिपोर्ट में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश की गयी है.
सत्ता पक्ष मोदी कैबिनेट के फैसले को ऐतिहासिक बता रहा है. वहीं, विपक्षी नेता कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. दोनों पक्षों की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच, मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट ने अच्छा फैसला लिया है. उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि दूरगामी परिणाम मिलेंगे. मंत्री श्वास कैलाश सारंग ने कहा कि एक देश एक चुनाव से लोकतंत्र मजबूत होगा. सरकार का फैसला बहुत अच्छा है.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर क्या बोले मंत्री विश्वास कैलाश सारंग?
उन्होंने कहा, "चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद आचार संहिता लागू हो जाती है. आचार संहिता में विकास के काम ठप पड़ जाते हैं. देश में अलग-अलग चुनाव से खर्च पर भी असर पड़ता है. एक देश एक चुनाव के दूरगामी परिणाम साबित होंगे." उन्होंने विपक्ष के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी.
मंत्री ने कहा कि विपक्ष में होने के कारण हर मुद्दे का विरोध करना ठीक बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव से भी जनता की चुनी हुई सरकार बनेगी. मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि मोदी सरकार को क्रेडिट नहीं मिले. इसलिए फैसले का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विरोध से विपक्ष को लाभ नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें-
जबलपुर में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर हाइवा पलटने से 10 लोगों की मौत, सात गंभीर