Vishvas Kailash Sarang on Ind vs Pak Match: दस साल बाद भारत की जमीन पर होने जा रहे भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सभी वर्ल्ड कप मुकाबलों में, भारत की जीत हुई है. शनिवार (14 अक्टूबर) को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के बीच 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, इन सभी मुकाबलों में भारत की जीत है. ये दोनों के बीच आठवीं भिड़ंत है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और नरेला विधानसभा सीट से बनाए गए बीजेपी प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने बयान दिया है. 


मैच में हार-जीत को लेकर विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि भारत शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान को नीस्त-नाबूद कर देगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत पूरी ताकत के साथ जीतेगा मैच, पूरे विश्व में भारत की जीत का संदेश जाएगा.'' उन्होंने लिखा कि भारत की 130 करोड़ की जनता देश के 11 खिलाड़ियों के साथ खड़ी है. आज भारत पाकिस्तान को नीस्त नाबूद करेगा.''


'कांग्रेस की एमपी में खिसक गई जमीन'
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए विश्वास कैलाश सारंग ने जमकर हमला बोलाय उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के नेता बिना तथ्यों के आरोप लगाते हैं. कांग्रेस की मध्य प्रदेश में जमीन खिसक चुकी है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी के नेताओं को बदनाम करना और अनर्गल आरोप लगाना कांग्रेस की आदत है.'' विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, ''वह जनता के बीच जाएं और मुद्दों पर बात करें. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आते हैं और अनर्गल आरोप लगाते हैं, फिर अपने बयानों को वापस लेते हैं. कमलनाथ लोगों को चमकाते हैं और दिग्विजय सिंह झूठे बयान देते हैं. कांग्रेस की झूठ और फरेब की राजनीति को जनता मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं करेगी.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'लाडली बहनों का पैसा खाते में नहीं डालने देगी कांग्रेस, यह पार्टी...' विपक्ष के आरोप पर सीएम शिवराज का पलटवार