MP News: मध्य प्रदेश खेल मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने मंगलवार को कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने दावा किया कि विजन डॉक्यूमेंट से प्रदेश की जनता का कल्याण होगा.  उन्होंने कहा कि विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा. विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सोच को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर फोकस किया है.


खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में विकास कार्यों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा. विश्वास सारंग ने कहा, “हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. हम प्रदेश का संपूर्ण विकास चाहते हैं. इसलिए सभी विधायकों से विकास के विजन डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं. आधारभूत और बुनियादी विकास के साथ ही समय सीमा में योजना बनाकर काम किया जाएगा.”


मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर हमला


खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर भी बेबाकी से राय रखी. उन्होंने कहा, “ये हमारा सौभाग्य है कि हम इस पार्टी के सदस्य हैं. हमारी पार्टी संविधान का पालन करते हुए अपने दल का संचालन करती है. आज हम सभी बीजेपी की सदस्यता लेने वाले हैं. सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को हम सब आगे बढ़ाएं. हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. खेल मंत्री ने कहा, “कांग्रेस की न कोई नीति है और न ही रीति है. उन्हें केवल अपनी चिंता रहती है.”


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीजेपी के 'राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं बल्कि वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन है. बीजेपी के लिए सदस्यता अभियान सिर्फ एक रस्म नहीं है, यह हमारे परिवार का विस्तार है, यह संख्याओं का खेल नहीं है. 


MP में अमानक दवाओं की सप्लाई पर चिकित्सक महासंघ अलर्ट, CM मोहन यादव को लिखी चिट्ठी में की ये मांग