MP Budget Session 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. विधानसभा सत्र का बुधवार को दूसरा दिन है. इधर कांग्रेस ने कहा कि राज्यपाल से बीजेपी सरकार ने झूठ बुलवाया है. कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करना कांग्रेस की आदत है. 


मंत्री सारंग ने कहा कि राज्यपाल कम से कम संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति हैं. उनके लिए यह कहना कि 'राज्यपाल से झूठ बुलवाया', यह लोकतंत्र की गरिमा गिराने का काम है. मंत्री सारंग ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार में झूठ था तो हजारों बेटियों से पूछे जो लाड़ली लक्ष्मी बनी हैं. शिवराज सरकार की जानकारी आयुष्मान योजना, संबल योजना, कन्यादान योजना जैसी अनेक जनहितैषी योजनाओं के लाभार्थियों से पूछे. 


'कांग्रेस का एजेंडा एमपी को गर्त में डालना'
कांग्रेस के कटौती प्रस्ताव लाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा केवल एमपी को गर्त में डालने का है. कांग्रेस में अगर नैतिकता बाकि है तो कमलनाथ अपने 15 महीने का श्वेत पत्र जारी करें. कमलनाथ की 15 महीने के सरकार की केवल दो उपलब्धियां हैं, बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद करना और आईफा अवार्ड आयोजित करना. झूठ और फरेब की राजनीति करना कांग्रेस की आदत है. मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वो करती है. 


'स्वर्णिम प्रदेश बनाएगी BJP सरकार'
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के विकास और स्वर्णिम एमपी बनाने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. मंत्री सारंग ने कहा कि अब झूठे वादे आप करो, सवाल पूछें तो उत्तर न दो और फिर चीजें गोल-मोल करने के लिए दूसरों पर झूठ बोलने का आरोप लगाओ. यह कांग्रेस की शैली है. आज मैं फिर पूछ रहा हूं आप कितने झूठ बोलते हैं. आपने कहा था वचन दिया था कि संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोले जाएंगे, सवा साल की सरकार में एक भी ऐसा स्कूल खोला क्या? जवाब दो.


यह भी पढ़ें: Indore: सुरक्षा एजेंसी को मिला सनसनीखेज इनपुट, ISI से जुड़े संदिग्ध सरफराज के तार, बोलता है फर्राटेदार मंदारिन भाषा