Vishvas Sarang Said: मध्य प्रदेश के अंदर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समापन लगभग हो चुका है. इसके परिणाम निकल सत्तासीन बीजेपी को राहत दी है लेकिन भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन और व्यवहार को लेकर प्रदेश में सियासत जारी हो गई है. दिग्विजय सिंह और पुलिस के साथ झुमा झटकी का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने उस फोटो को लेकर शेयर भी किया. इसके बाद से ही राजनीति गलियारों में हलचल मच गई.


मंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह गुडागर्दी कर रहे हैं


मंत्री विश्वास सारंग ने सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस ने शर्मनाक हरते करने का काम किया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शामिल थे. दिग्विजय सिंह को गुंडागर्दी रोकना चाहिए था तो वहीं उन्होंने ही चुनाव में गुंडागर्दी करवाई. उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ जमा करके कानून को हाथों में लेकर काम किया गया. गुंडों वाली मानी मानसिकता दिग्विजय सिंह की है.


दिग्विजय सिंह पर लगाए ये आरोप


इसके साथ उन्होंने कहा कि उनकी यह साजिश काम नहीं आई. मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए गए. विश्वास सारंग ने आगे कहा कि क्या इसी तरह दिग्विजय सिंह लोकतंत्र को कुचलते रहेंगे. क्योंकि वे कभी राधौगढ़ और राजगढ़ के चुनाव ईमानदारी से नहीं जीते हैं. हमेशा इसी तरह की गुंडागर्दी कर पोलिंग बूथों को लूट कर चुनाव जीते हैं. अब जनता उनको इस गुंडागर्दी का मुंह तोड़ जवाब देने लगी है इसलिए वे लगातार चुनाव हार रहे है.


MP Politcs: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- जोर-जबरदस्ती से चुनाव जीतना चाहते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान


MP Zila Panchayat Election: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मिली बंपर जीत से सीएम शिवराज हुए गदगद, दिग्विजय पर लगाया यह आरोप