भोपाल: मंत्री एंदल सिंह कंसाना टीआई से तो MLA होमगार्ड से परेशान, जानें क्या है पूरा मामला?
MP Bureaucracy News: मध्य प्रदेश में भले ही बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार है, लेकिन उनके विधायक और मंत्री नौकरशाहों से परेशान हैं. हालिया दिनों प्रतिनिधियों के साथ उनका विवाद सुर्खियों में रहा.
MP News Today: मध्य प्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी काबिज है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैं. सत्ता में काबिज होने के बावजूद प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक अफसरशाही से खासे परेशान हैं.
परेशानी का आलम यह है कि मंत्री जी, टीआई से परेशान हैं, तो एक विधायक आरटीओ से परेशान हैं. इसी तरह एक और विधायक को होमगार्ड जवान ने ही परेशान कर डाला. होमगार्ड जवान से परेशान विधायक ने तो इस्तीफे तक की चेतावनी दे दी थी.
विधायक ने दी इस्तीफे की चेतावनी
बता दें, सरकारी सिस्टम से इन दिनों सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि परेशान और दुखी हैं. सरकारी सिस्टम से परेशानी का आलम अब खुलकर सामने आने लगा है.
स्थित यह है कि बीजेपी के विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने वीडियो जारी कर इस्तीफे देने तक की बात कह डाली थी, जबकि भोपाल के विधायक भी आरटीओ की कार्यप्रणाली से दुखी हैं.
टीआई से परेशान मंत्री कंसाना
प्रदेश सरकार के मंत्री एंदल सिंह कंसाना एक टीआई से परेशान हो गए. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए.
मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि मुरैना जिले के एक टीआई रिश्वत लेते हैं और झूठा केस दर्ज करते हैं. इसको लेकर मंत्री कंसाना ने 12 जुलाई को एक प्रेसवार्ता बुलाई. इसमें सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी थे.
इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को चौपट बताते हुए पुलिस विभाग के बड़े अफसरों पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि यह बात डीजीपी और सीएम को भी पता है.
भोपाल MLA आरटीओ से परेशान
इसी तरह राजधानी भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा आरटीओ से परेशान हैं. विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी 12 जुलाई को परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को एक पत्र लिखा था.
इस पत्र के माध्यम से उन्होंने भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) जितेन्द्र शर्मा को हटाने की मांग की थी. विधायक शर्मा ने आरटीओ पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उनकी जगह किसी अन्य अधिकारी को पदस्थ करने का आग्रह किया था.
पिछोरा MLA पर होमगार्ड से हैं तंग
इसी तरह पिछोरा विधायक प्रीतम लोधी तो एक होमगार्ड जवान से ही परेशन हैं. विधायक लोधी होमगार्ड जवान से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने 14 जुलाई को वीडियो जारी कर इस्तीफा देने की धमकी दे दी.
विधायक लोधी का कहना है कि होमगार्ड जवान के जरिये उन पर कटाक्ष किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. हालांकि मामला बढ़ने के बाद होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: इंदौर में बढ़ने लगा डेंगू का कहर, जुलाई में आए अब तक रिकॉर्ड 50 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी