MP News: महिला ने कई बार जबरन संबंध बनाने पर किया मजबूर, तंग आकर नाबालिग ने पत्थर से कुचल कर मार डाला
MP Crime News: उमरेठ के सिंदरई गुरैयाथर गांव से हैरान कर देने कर वाला मामला सामने आया है. 15 वर्षीय नाबालिग के 37 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबंध थे. नाबालिग ने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.
![MP News: महिला ने कई बार जबरन संबंध बनाने पर किया मजबूर, तंग आकर नाबालिग ने पत्थर से कुचल कर मार डाला MP Minor murders woman after having physical relationship in Umreth Chhindwara ann MP News: महिला ने कई बार जबरन संबंध बनाने पर किया मजबूर, तंग आकर नाबालिग ने पत्थर से कुचल कर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/3fb6997d46cc71de4142430e024b04381709478869650296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उमरेठ के सिंदरई गुरैयाथर गांव से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया. नाबालिग का मेडिकल करवाकर शनिवार को उसे छिंदवाड़ा किशोर न्यायालय में पेश किया गया. हत्या को लेकर नाबालिग ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई.
दरअसल, आरोपी नाबालिग का कहना है कि महिला ने उससे शारीरिक संबंध बनाए थे. लेकिन संतुष्ट न होने पर उसे वो जाने नहीं दे रही थी. खुद को महिला के चंगुल से छुटाने के लिए उसने पत्थर से हत्या कर दी.
नाबालिग ने किया हत्या का बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि उमरेठ के सिंदरई गुरैयाथर में बीते गुरुवार को एक महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. 37 वर्षीय महिला उर्मिला सरेयाम का शव उसके घर के सामने ही रक्तरंजित अवस्था में पाया गया था.
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया हत्या में एक नाबालिग को दोषी पाया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दबोच लिया. 15 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसने 37 साल की महिला के साथ संबंध बनाए थे.
महिला और संबंध बनाने की कर रही थी मांग
नाबालिग ने बताया कि महिला के पति ने बीस हजार रुपए भेजे थे. जिसके बाद उन दोनों पहले पार्टी की और फिर संबंध बनाएं. लेकिन संतुष्ट नहीं होने की वजह से महिला किशोर से फिर संबंध बनाने की मांग कर रही थी और उसे जाने नहीं दे रही थी. उसे पकड़कर महिला शोर भी मचा रही थी.
नाबालिग ने बताया कि उसने गुस्से में आकर महिला पर पत्थर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. वहीं मामले को लेकर एसडीओपी परासिया जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्या के बात कबूलने पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
सचिन की रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)