Rajgarh Girl Missing: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तीन गांव के मंदिरों में 25 नवंबर से पूजा-पाठ बंद है. मंदिर के पुजारियों की मांग है कि जब तक एक अपहृत नाबालिग बेटी को पुलिस बरामद नहीं कर लेती तब तक पूजा पाठ नहीं किया जाएगा. इस मामले में राजगढ़ के एसपी धर्मराज मीणा ने कहा है कि जल्द ही लापता किशोरी को खोज लिया जाएगा. देवउठनी एकादशी पर अपने मामा के घर आई एक नाबालिग किशोरी का बीते माह अपहरण हो गया था. घटना के बाद बेटी के पिता गांव छोड़कर दूसरे गांव में रहने लगे. इस मामले में किशोरी के पिता ने भोजपुर पुलिस थाने में संदेही आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अभी आरोपी दूर है.


ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए नाबालिग के पुजारी पिता और परिजनों ने आसपास के 3 गांवों में विरोध स्वरूप 25 नवंबर के बाद से ही मंदिरों में पूजा-पाठ बंद कर दिया है. खिलचीपुर क्षेत्र के 3 अलग-अलग गांवों के पुजारियों ने कहा है कि जब तक पुलिस नाबालिग बेटी को नहीं खोज लेती, तब तक वे मंदिरों में पूजा-पाठ नहीं करेंगे. इस पूरे मामले में पुलिस ने संदेही के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में राजगढ़ के एसपी धर्मराज मीणा ने मीडिया से कहा कि मामले की जानकारी ले रहा हूं. जल्द ही लापता किशोरी को खोज लेंगे.


बुआ के घर रह रही नाबालिग से रेप


ग्वालियर शहर के माधौगंज में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बुआ के घर रह रही 14 साल की नाबालिग से तीन लोग दरिंदगी करते रहें और बुआ जानकर भी अनजान बनी रही. अगस्त से नवंबर तक दरिंदगी सहने के बाद नाबालिग की चुप्पी टूटी और उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी. पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार करते हुए नरोत्तम परिहार, गोपाल गुर्जर और राहुल रावत पर धारा 376 का मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के मुताबिक नाबालिग के माता-पिता काफी समय से अलग हैं. इसलिए नाबालिग की मां उसकी अच्छी परवरिश के लिए 10 साल पहले बुआ-फूफा के घर छोड़कर चली गई थी. कुछ समय बाद नाबालिग के फूफा का देहांत हो गया था.


ये भी पढ़ें: MP Election Result: मध्य प्रदेश में PM मोदी के इस मंत्र ने दिलाई प्रचंड जीत, क्या मिशन 2024 में अपनाया जाएगा ये फार्मूला?