MP Latest News: मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर विधायक संजय पाठक की जान को खतरा है. इसकी शिकायत उन्होंने एसपी-कलेक्टर से की है. शिकायत में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक ने शिकायत में बताया कि उनके आधार कार्ड में छेड़छाड़ की गई है. उनका स्थाई पता कटनी बदलकर पंजाब में चंडीगढ़ के जीरकपुर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है यह हरकत दिल्ली से हुई है. उन्हें धमकियां भी मिल रही है, उनकी जान को खतरा है.


विधायक संजय पाठक ने कहा कि तीन दिन पहले बैंक अधिकारी अकाउंटेंट के पास आए थे. आधार चेक किया तो उसमें एड्रेस बदला दिखा. आधार कार्ड में असली पता कटनी का है, लेकिन किसी ने छेड़छाड़ कर पता बदल दिया है. आधार में पता मोहाली, पंजाब दिखा रहा है. विधायक ने कहा कि एड्रेस बदलने के लिए मेरे फोन पर ओटीपी भी आया था, लेकिन ओटीपी कहीं गया नहीं और न ही किसी को बताया.


एसपी-कलेक्टर से लिखित शिकायत
इधर इस मामले की शिकायत विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी अभिजीत रंजन से की है. लिखित शिकायत के बाद एसपी ने साइबर सेल को जांच सौंपी है. विधायक के अनुसार अब तक की जांच में पता चला कि आधार का पता 50 रुपए का चालान बनाकर दिल्ली से बदला गया है. 


आसपास घूम रहे संदिग्ध


विधायक ने कहा कि कटनी, जबलपुर और भोपाल में बीते कुछ दिनों से मेरे पास संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं. इसलिए यह सिर्फ आधार का मामला नहीं है, बल्कि गंभीर मामला है. मुझे धमकियां पहले भी मिलती रही, मुझे लगता है कि मुझे जान को खतरा है. इधर इस शिकायत के बाद विधायक संजय पाठक का आधार पर पता फिर से करेक्ट किया गया है. आधार अपडेट करने वाला कर्मचारी बुधवार को संजय पाठक के कार्यालय पहुंचा, यहां विधायक की मौजूदगी में आधार पर कार्ड पर पता करेक्ट किया गया. 


अधिकारी बोले, जांच की जा रही


इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक एएसपी संतोष डेहरिहया के अनुसार आधार कार्ड में बदलाव करने वाले का पता लगाया जा रहा है. अब तक की जांच में जो सामने आया है उसके अनुसार आधार में छेड़छाड़ दिल्ली से हुई है, फिलहाल जांच की जा रही है. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के अनुसार विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में पता बदलने की शिकायत की गई है. ई-गर्वनेंस प्रबंधक को जांच के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन पर MP के CM मोहन यादव समेत इन नेताओं ने जताया दुख, बोले- 'भारतीयों के लिए अपूरणीय क्षति'