Harsha Richhariya: 'हम कभी इतने शक्तिशाली...', श्मशान घाट और चिता का जिक्र कर मॉडल हर्षा रिछारिया ने की ये अपील
Harsha Richhariya News: महाकुंभ से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया ने अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से हर जगह पर वीडियो न बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कुछ जगह वीडियो नहीं बनाना चाहिए.

Model Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सुर्खियों में आई वायरल सुंदरी, एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया ने अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से हर जगह पर वीडियो न बनाने की अपील की है. इससे पहले रिछारिया अपने संभल दौरे को लेकर सुर्खियों बटोर रही थीं.
एंकर हर्षा रिछारिया ने बुधवार (19 मार्च) इंस्टा host_harsha पर एक वीडियो साझा कर बयान दिया है. उन्होंने हर जगह पर वीडियो शूट करने वालों के बारे में इंस्टा पर लिखा, "मैं कुछ दिनों से देख रही हूं, सोशल मीडिया पर मेरे कुछ भाई-बहन बहुत अच्छा वीडियो कन्टेंट बना रहे हैं. लेकिन, मुझे लगता है कुछ जगह वीडियो नहीं बनाना चाहिए."
हर्षा रिछारिया ने लोगों से की ये अपील
उन्होंने कहा, "उनमें से सबसे पहले और सबसे ऊपर श्मशान घाट और जलती हुई चिताएं आती हैं. ये हमारा कन्टेंट कभी नहीं होना चाहिए. हम कभी इतने शक्तिशाली नहीं हो गए, इतनी अघोर विद्या हमने नहीं सिद्ध कर ली कि श्मशान की चिता से हम भस्म करें या उसकी बात करें. वो महादेव के लिए है, उसे वैसे ही रहने दीजिए."
हर्षा रिछारिया ने वीडियो में आगे कहा, "हर चीज, हर कन्टेंट आपके वीडियो के लिए नहीं होती है. किसी का वहां पर अंतिम संस्कार हो रहा है. कम से कम मरने वाले का सुकून से अंतिम संस्कार तो होने दीजिए. मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरी ये बात जरूर समझेंगे."
संभल पहुंची थीं हर्षा
बता दें हाल ही में हर्षा रिछारिया संभल पहुंची थीं, जहां पर उन्होंने प्राचीन मंदिर के साथ-साथ कई अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने रास्ते में पैदल जाते समय सत्यव्रत चौकी और जामा मस्जिद को भी देखा. हर्षा संभल में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुंची और यहां सीओ अनुज चौधरी के समर्थन में बातें की थी.
महाकुंभ के दौरान हुईं थी ट्रोल
दरअसल, मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं. उसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. उनको लेकर विवाद भगवा कपड़ों में अखाड़ों के साथ अमृत स्नान में शामिल करने और महामंडलेश्वर के शाही रथ पर बिठाए जाने पर शुरू हुआ था.
हर्षा मूल रूप से यू-ट्यूबर हैं. मॉडल, एंकर और साध्वी हर्षा रिछारिया घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं. वह पेशे से यू-ट्यूबर हैं.उनका जन्म झांसी के मऊरानीपुर में हुआ था. बाद में उनका परिवार भोपाल चला गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

