(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Model School Admissions 2022: मध्य प्रदेश के मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस वेबसाइट से करें अप्लाई
MP Model School Admissions 2022 Registration Begins: मध्य प्रदेश के मॉडल स्कूलों में क्लास 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्रों का चयन प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से होगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एमपी बोर्ड मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्लास नौ में एडमिशन के लिए होने वाली ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी की जा सकती है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mponline.gov.in वे छात्र जो क्लास आठ पास कर चुके हैं और अब नौंवी में प्रदेश भर के मॉडल स्कूलों में से किसी में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं वे ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
एमपी मॉडल स्कूल में क्लास नौंवी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 है. ये भी जान लें कि एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. जो कैंडिडेट्स इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे उनका ही चयन होगा.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
एमपी मॉडल स्कूल में क्लास नौंवी में एडमिशन लेने के लिए कैडिडेट्स को प्रवेश परीक्षा देनी होती है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार ये प्रवेश परीक्षा 13 मार्च 2022 के दिन आयोजित की जाएगी.
इसके लिए छात्रों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. यही नहीं आवेदन करने के बाद छात्र अपने आवेदनों को एडिट भी कर सकते हैं.
इन तारीखों पर करें फॉर्म एडिट -
फॉर्म एडिट करने के लिए 01 फरवरी से 05 फरवरी 2022 तक का समय दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रदेश में 201 मॉडल स्कूल और 52 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हैं. इनके लिए कॉमन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: