PM Modi On Speech Petrol Prices: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीजल को लेकर दिए गए भाषण के बाद अभी भी मध्यप्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री के कहे अनुसार पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिलेगी. शिवराज सरकार टैक्स घटाने को लेकर विचार जरूर कर रही है, मगर इससे पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आमसभा के दौरान कहा था कि जहां पर देश में बीजेपी की सरकार है, वहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम ₹100 प्रतिलीटर से भी कम है. उन्होंने गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई बीजेपी शासित प्रदेशों का नाम तक लिया था. इसके अलावा यह भी कहा था कि जहां पर कांग्रेस की सरकार है, वहां प्रदेश सरकारों ने केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने का लाभ जनता को नहीं देते हुए अपना वेट टैक्स बढ़ा दिया.


उन्होंने राजस्थान, केरल सहित कुछ प्रदेशों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पेट्रोल का दाम 108 से ₹110 प्रति लीटर है. प्रधानमंत्री के बयान के बाद कांग्रेसी शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. अभी भी सोशल मीडिया पर विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. दूसरी तरफ शिवराज सरकार वेट टैक्स घटाकर दाम कम करने की दिशा में विचार कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से पूरी रिपोर्ट बनाने को भी कहा है. 


29% वसूला जा रहा है वेट


मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 29% वेट टैक्स वसूला जा रहा है. यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम मध्य प्रदेश में बीजेपी शासित प्रदेशों की तुलनात्मक दृष्टि से सबसे ज्यादा है. यदि सरकार वेट टैक्स में कटौती करती है तो इसका सीधा आर्थिक बोझ सरकार पर पड़ेगा. हालांकि पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रतिलीटर के अंदर भी आ सकती है.


109 से ₹115 लीटर पेट्रोल के दाम


वैसे तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग है लेकिन सामान्यतः पेट्रोल की बात की जाए पेट्रोल की कीमत लगभग ₹108.98 लीटर है यदि पावर पेट्रोल लिया जाए तो यह ₹115.87 लीटर के आसपास है. सरकार की नीति के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज फेरबदल होता है, किंतु मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में पेट्रोल की कीमत ₹100 के अंदर नहीं है. 


बीजेपी बोली- दो बार वेट टैक्स कम किया, कांग्रेस हमलावर 


उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक बीजेपी सरकार हमेशा से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का ध्यान रखते हुए काम करती है. बीजेपी की प्रदेश सरकार ने दो बार वेट टैक्स कम किया है. यदि आवश्यकता हुई तो आगे भी पेट्रोल की कीमतों को कम करने का कदम उठाया जा सकता है. दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक जिस प्रकार से 15,00,000 रुपए खाते में आने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने के लिए की थी, उसी तरह पेट्रोल की कीमतें मध्यप्रदेश में ₹100 के अंदर होने का जुमला जनता अच्छी तरह समझ चुकी है. 


पेट्रोल और डीजल की कीमतों से महंगाई का कनेक्शन


मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत ₹93 प्रतिलीटर के आसपास है. ईंधन की कीमतें सीधे महंगाई पर असर डालती है. ईंधन की कीमतें यदि कम होती है तो ट्रांसपोर्टेशन भी कम लगता है, जिससे वस्तुओं की कीमतों पर असर पड़ता है. यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरे बाजार की महंगाई पर सीधे असर डालती है. 


जनता की सरकार से उम्मीद बंधी


गला का बारी गोविंद खंडेलवाल के मुताबिक सरकार से जनता की उम्मीद अभी भी बंधी हुई है. लोगों को आज भी यह लग रहा है कि पेट्रोल की कीमत जरूर कम होगी. मार्बल व्यापारी किशोर जैन के मुताबिक यदि इंधन की टीम से कम होती है तो निश्चित महंगाई कम होगी और व्यापार बढ़ेगा. शिवराज सरकार चुनावी साल में तोहफा जरूर देगी. ग्रहणी सोनाक्षी शर्मा के मुताबिक महंगाई पर लगाम कसने के लिए सरकार पेट्रोल की कीमत जरूर कम करेगी.


इसे भी पढ़ें: MP Fraud Case: आईएएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, दलित महिला का पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप