MP Cabinet Expansion: विजयपुर से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत को कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होने का इनाम मिल गया है. डॉ. मोहन यादव सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. राजभवन में राज्यपाल द्वारा सुबह 9 बजे उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इस मौके सीएम डॉ. मोहन यादव सहित कई मंत्री मोजूद रहे. 


बता दें श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से रामनिवास रावत 6 बार के विधायक हैं. वह चंबल क्षेत्र में ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरैना सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. जबकि दिग्विजय सिंह सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. 


68 दिन बाद बने मंत्री
विधायक रामनिवास रावत से 68 दिन पहले कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए न्यू ज्वाइनिंग टोली अभियान में विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली है. 68 दिन बाद अब उन्हें डॉ. मोहन यादव सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. 


मध्य प्रदेश में हुए अब 31 मंत्री
रामनिवास रावत के राज्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार में 31 मंत्री हो गए हैं. मोहन यादव सरकार का दूसरी बार मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. अब भी मंत्रिमंडल में 3 मंत्री पद खाली है. इससे पहले 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाइ गई थी.


रामनिवास रावत ने ले ली गलत शपथ


विधायक रामनिवास रावत ने सुबह 9.05 बजे राजभवन में पहली बार शपथ ली. इस दौरान उन्होंने राज्य के मंत्री की जगह राज्य मंत्री पद कहकर शपथ ली. नतीजतन दोबारा सुबह 9.20 बजे उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: इंदौर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ लगाए जयकारे