Harda Blast: सीएम मोहन के आदेश पर हरदा में नए कलेक्टर और SP की तैनाती, हादसे के बाद पुराने अफसर भेजे गए भोपाल
Harda News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के निर्देश पर आदित्य सिंह को हरदा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं अभिनव चौकसे हरदा के एसपी बनाये गये हैं.
![Harda Blast: सीएम मोहन के आदेश पर हरदा में नए कलेक्टर और SP की तैनाती, हादसे के बाद पुराने अफसर भेजे गए भोपाल MP Mohan Yadav Government Aditya Singh New Collector and Abhinav Chaukes SP posted in Harda Blast factory Harda Blast: सीएम मोहन के आदेश पर हरदा में नए कलेक्टर और SP की तैनाती, हादसे के बाद पुराने अफसर भेजे गए भोपाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/19809e9821cda9d3bd191d17cffb35c01707448758774489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा (Harda) जिले के एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर अधिकारियों का ट्रांसफर करने के एक दिन बाद गुरुवार (8 फरवरी) को आईएएस अधिकारी आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर और आईपीएस अधिकारी अभिनव चौकसे को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया. कल शाम को इनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए.
आदित्य सिंह 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं, जबकि अभिनव चौकसे 2018 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे. राज्य सरकार ने बुधवार को हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कंचन का तबादला कर दिया था. गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने एक आदेश जारी कर आदित्य सिंह को हरदा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया. वहीं एक अलग आदेश में राज्य के गृह विभाग ने अभिनव चौकसे को हरदा का एसपी नियुक्त किया.
200 से ज्यादा लोग घायल
दरअसल राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किमी दूर हरदा शहर के बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ था, जिस वजह से वहां भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में उसी दिन 11 लोगों की मौत हो गई थी, गुरुवार को विस्फोट स्थल से सटे एक घर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इस धमाके में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सरकार ने विस्फोट की विस्तृत जांच के लिए प्रमुख सचिव (गृह) संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.
हरदा हादसे के बाद प्रशासन सख्त
वहीं हरदा के पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद हरकत में आए इंदौर प्रशासन ने अलग-अलग गड़बड़ियां मिलने पर पटाखों के दो कारखानों समेत विस्फोटक पदार्थों के कारोबार से जुड़े 20 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया. जांच दलों में शामिल अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 36 घंटे के दौरान जिले भर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त जांच मुहिम के दौरान पटाखों और विस्फोटक पदार्थों के कारोबार से जुड़े 20 प्रतिष्ठानों को सील किया गया.
ये भी पढ़ें: Harda News: 'छिन गया बुढ़ापे का सहारा,' हरदा के पीड़ितों ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)