MP: मोहन यादव सरकार का मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान, पांच साल में 8 लाख करोड़ के निवेश से पैदा होंगी इतनी नौकरियां
MP Government Investment Plan: एमपी सरकार पर 5 सालों में कई क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रही है. जिसे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
MP News: मध्य प्रदेश का उद्योग विभाग मेगा इन्वेस्टमेंट प्लान पर काम कर रहा है. डॉक्टर मोहन यादव की नई सरकार इसके लिए गंभीरता से काम शुरू कर चुकी है. उद्योग विभाग का अनुमान है कि अगले 5 सालों में मध्य प्रदेश में साढ़े 8 लाख करोड़ का निवेश हो सकता है, जिससे 70 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
इतना ही नहीं, सूबे की नई सरकार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना में भी संशोधन करने वाली है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इंदौर के पीथमपुर, देवास,भोपाल के मंडीदीप, मोहासा- बाबई और जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों में निवेश करने वालों को सरकार 10 फीसदी से 20 फीसदी की वित्तीय मदद दे सकती है.
17 लाख लोगों को मिलेगा सीधे रोजगार
उद्योग विभाग के सूत्रों का कहना है कि अगले 5 सालों के लिए टूरिज्म, वेयरहाउस व लॉजिस्टिक, नगरी क्षेत्र विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, एमएसएमई क्लस्टर और बड़े उद्योग को ध्यान में रखकर इन्वेस्टमेंट का मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है. उद्योग विभाग का अनुमान है कि अगले 5 सालों में हेवी इंडस्ट्री सेक्टर में 4.90 लाख के इन्वेस्टमेंट हो सकते हैं, जिससे तकरीबन 17 लाख लोगों को सीधा रोजगार मिलने की संभावना है. बड़े उद्योग आने से तकरीबन 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार के मौके मिल सकते हैं.
शहरी क्षेत्र में निवेश से रोजगार की बढ़ी संभावनाएं
इसी तरह शहरी क्षेत्र में डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट में 2.84 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का अनुमान जाहिर किया गया है. इससे 5 लाख लोगों को सीधे और 5 लाख 60 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. इसी तरह टूरिज्म इंडस्ट्री में 9050 करोड़ का निवेश हो सकता है, जिससे 20 हजार लोगों को सीधे और 25 हजार 600 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा. इसी तरह वेयरहाउस व लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 5000 करोड़ के निवेश का अनुमान है, जिससे 5 लाख लोगों को सीधे और ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा.
उद्योग विभाग के अनुमान के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में अगले पांच सालों में 20 हजार करोड़ के निवेश का हो सकता है जिससे एक लाख प्रत्यक्ष और ढाई लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.इसी तरह एमएसएमई क्लस्टर में भी 20 हजार करोड़ के निवेश के साथ एक लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावना व्यक्त की जा रही है.
पांच साल में 8.28 लाख करोड़ के निवेश का प्लान
सरकारी सूत्रों के जरिया दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई वाली बीजेपी की नई सरकार अगले पांच साल में 8.28 लाख करोड़ का मेगा निवेश लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए 6 सेक्टरों पर विशेष पर ध्यान दिया जाएगा. अनुमान है कि इससे 29.10 लाख लोगों को सीधे और 42.53 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उद्योग विभाग ने इससे जुड़ा पूरा प्लान सरकार को सौंप दिया है. अब इस साल होने वाली पहली इनवेस्टर्स समिट इसी रोडमैप पर आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: