Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश का में मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) शनिवार यानी 16 दिसंबर को अपने गृहनगर उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. इस दौरान सीएम के स्वागत के लिए अपार जमसैलाब उमड़ा. मोहन यादव के लिए दशहरा मैदान से स्वागत यात्रा का आयोजन किया गया. इसके बाद स्वागत यात्रा में जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. सीएम की यह स्वागत यात्रा दशहरा मैदान से शुरू होकर सुराना पैलेस होटल, कंट्रोल रूम तिराहा, वर्षा झोन कॉर्नर से फ्रीगंज गुरूद्वारा होते हुए निखार फैशन की ओर बढ़ी. 


इस दौरान शहर के अलग-अलग रास्तों पर खड़े होकर लोगों ने सीएम मोहन यादव पर फूलों की वर्षा की. इस दौरान छतों से, गैलरी से, स्वागत मंचों से लोगों ने सीएम के ऊपर फूलों की वर्षा की. स्वागत यात्रा के लिए शहर में लगभग 300 स्वागत मंच बनाये गये थे. सीएम की स्वागत यात्रा में लोगों का हुजूम देखने को मिला. हर कोई सीएम को देखना चाहता था. वहीं सीएम को अपने पास देख कर लोगों में बेहद खुशी भी देखी गई. वहीं यात्रा मार्गों पर कई सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, शहरवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बुके देकर उनका स्वागत किया. रथ पर सवार होकर जब सीएम डॉ. मोहन यादव गुजरे तो लोगों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया.





 सात किलोमीटर लंबी निकली रथ यात्रा 
सीएम के साथ उनके साथ रथ पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल और पूर्व विधायक पारस जैन भी मौजूद रहे. यह स्वागत यात्रा करीब सात किलोमीटर लंबी रही. इस दौरान पूरे रास्ते भर लोगों की पुष्प वर्षा नहीं रुकी. वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी जनता का आभार व्यक्त किया. जनता के द्वारा इस तरह से किए गए अभूतपूर्व स्वागत से सीएम डॉ. मोहन यादव भी गदगद दिखाई दिए. बता दें कि एमपी में हुए विधासभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी.



ये भी पढ़ें: MP Wildlife: जंगल का 'किंग' बना मध्य प्रदेश, टाइगर सहित इन जानवरों के स्टेट का मिला दर्जा