MP Monsoon Update:  इन दिनों मध्य प्रदेश में मॉनसून खासा मेहरबान है. बीते डेढ़ हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. तो इधर एक ओर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कल 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक मध्य प्रदेश में जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार आज भी आधे राज्य यानी 27 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान कई जिलों से 5 से 8 इंच तक बारिश होगी.


मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन बीकानेर, शिवपुरी मंडला होत हुए बंगाल तक गुजर रही है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम के नए सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं, जिसकी वजह से कल यानि 20 जुलाई से 26 जनवरी तक मध्यप्रदेश में जमकर बरसात होगी. इधर मौसम विभाग ने आज भी मध्य प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार एमपी के आगर मालावा में अति बारिश की संभावना जताई है. यहां 24 घंटे में इंच तक बरसात हो सकती है. जबकि सीहोर, रायसेन, नर्मदापुर, उज्जैन, सिवनी और बालाघाट में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. 


इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्यप्रदेश के 24 जिलों में बारिश से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, इंदौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में बारिश से राहत मिलेगी. इन जिलों में आज कम बारिश होगी. 


सिवनी जिला अब भी टॉप पर
एक जून से अब तक की बात करें तो बारिश के मामले में सिवनी जिला टॉप पर चल रहा है. सिवनी में अब तक 26 इंच बारिश रिकार्ड हो चुकी है, जबकि सबसे कम बारिश के मामले में खरगोन जिला चल रहा है, जहां महज 6 इंच ही बारिश हुई है. मप्र के अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, सागर, इंदौर, नर्मदापुर, रायसेन, रतला, सीहोर और विदिशा जिले में 16 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि रीवा, छतरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, दतिया, ग्वालियर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मुरैना और मंदसौर में 16 इंच से कम बारिश हुई है.


यह भी पढ़ें: MP Rain Alert: उज्जैन समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश, फसलों को भारी नुकसान, कब तक जारी रहेगी बरसात का सिलसिला?