MP-Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. दक्षिणी और पश्चिमी मानसून जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे राजस्थान में बारिश का प्रभाव भी बढ़ता नजर आ रहा है. हालांकि, मानसून का अब तक राजस्थान में प्रवेश नहीं हो सका है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत देने का काम जरूर दिया है. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है.
शुक्रवार को टोंक, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, धौलपुर, अजमेर, जयपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश और बूंदाबांदी हुई. वहीं मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर, सवाई माधोपुर और बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून?
मौसम विभाग का कहना है कि जून अंत तक राजस्थान में मानसून आ जाएगा. 26 से 28 जून के बीच अनुमान है कि राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से से मानसून प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि साल 2024 में राजस्थान में बारिश सामान्य रहेगी. इस बार प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश तो कहीं कम बारिश हो सकती है. पूरे सीजन में कुल बारिश सामान्य रहने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में मनासून की एंट्री
मध्य प्रदेश में मानसून का इंतजार खत्म हुआ. शुक्रवार (21 जून) को झमाझम बारिश के साथ प्रदेश में मानसून ने एंट्री मार ली है. यह दक्षिण पश्चिम मानसून डिंडौरी के रास्ते मध्य प्रदेश में दाखिल हुआ है. 21 जून को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य प्रदेश के पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में प्रवेश कर चुका है. फिलहाल मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन कई जिलों में प्री मानसूनी बारिश का दौर जारी है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस वजह से कई जिलों में तेज आंधी चल रही है और बारिश हो रही है. प्रदेश में तापमान की बात की जाए तो कई दिनों बाद ऐसा हुआ है जब अधिकतम तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से करीब पहुंच गया है.
शुक्रवार को छतरपुर जिले के नौगांव में 40.5 सीधी में 39.8 मंडल में 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. ग्वालियर में 38.6 जबलपुर में 35.4 उज्जैन में 33 भोपाल में 32.7 और इंदौर में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान राजगढ़ में 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.
Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला