Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में हर साल मानसून (Monsoon) 15 जून तक दस्तक दे देता था, लेकिन इस बार मानसून इंतजार करा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में मानसून की एंट्री होने के बाद मानसून की अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में स्थिति कमजोर हो गई है. इस वजह से मध्य प्रदेश में मानसून आने में दो से तीन दिन का समय लगेगा. हालांकि, प्रदेश में प्री मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी.


मौसम विभाग के अनुसार 10 से 14 जून के बाद मानसून स्थित है, इससे वह कमजोर हो गया है. इस वजह से प्रदेश में मानसून आने में देरी हो रही है. हालांकि, प्रदेश में प्री मानसून की एक्टिविटी जारी है. दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश के दक्षिण हिस्से में बारिश और तेज हवा की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज (शनिवार) को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. 


आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर में हवा आंधी के साथ बारिश की संभावना है. 


कुछ जिलों में चढ़ा पारा 
इधर हवा-आंधी बारिश के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में तापमान भी अपने तीखे तेवर दिखा रहा है, यहां पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है. शनिवार को प्रदेश में खजुराहो सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि बिजावर, छतरपुर में 45.0, सीधी में 44.4, रीवा में 44.2, सिंगरौली में 44.1, सतना में 44.1, नौगांव में 44.0, शहडोल में 43.6, दमोह में 43.5 और ग्वालियर में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ें: जबलपुर के सरकारी हॉस्पिटल में ब्लड को बेच रहे थे वार्ड बॉय, अस्पताल प्रबंधन ने लिया कड़ा एक्शन