MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधनसभा में मॉनसून सत्र की शुरुआत, पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट, 5 km के दायरे में धारा 144 लागू
MP Assembly Session: विधानसभा के मॉनसून सत्र के बीच धारा 144 की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी जुलूस या प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा.
MP Monsoon Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र की शुरुआत 11 जुलाई मंगलवार से हो गई है. पांच दिवसीय विधानसभा सत्र को देखते हुए विधानसभा भवन के 5 किलोमीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के पांच किलोमीटर एरिया में 5 से अधिक लोग एक ही स्थान पर एकत्रित नहीं रहेंगे. वहीं इस क्षेत्र में धरना प्रदर्शन आदि पर भी रोक रहेगी.
बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनूसन सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 11 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा. इस पांच दिवसीय सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी.
होगी कठोर कार्रवाई
बता दें विधानसभा के मॉनसून सत्र के बीच पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान एरिया में धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं, इसकी अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इन छह नियमों का करना होगा पालन
- पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. इस प्रकार एकत्रित भीड़ गैर कानूनी भीड़ समझी जाएगी.
- कोई भी व्यक्ति किसी जुलूस या प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा और न ही कोई सभा आयोजत करेगा.
- कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी, डण्डा, भाला, पत्थर, चाकू, अन्य धारदार हथियार साथ लेकर नहीं चलेगा.
- सत्र अवधि के दौरान विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रक, टै्रक्टर ट्राली आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.
- कोई व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिसके फलस्वरूप शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान, उद्योग एवं निजी अथवा सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो.
- यह आदेश ड्यूटी पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: MP IAS Transfer: एमपी में 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए, चुनावी साल में शिवराज ने की भरोसेमंद अधिकारियों की पोस्टिंग