Madhya Pradesh Weather Update: मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट किया है. इस दौरान गुना, अशोकनगर सहित 7 जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो सकती है, जबकि बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इधर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में राहत रहेगी, यहां हल्की बारिश होगी, जबकि बादल भी छाए रहेंगे.


मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मंगलवार को भोपाल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, बालाघाट जिले में बारिश हुई. 


27 जून तक पूरे प्रदेश में आ चुका मानसून
बता दें 27 जून तक पूरे प्रदेश को मानसून ने कवर कर लिया है, इसके बाद से ही बारिश का दौर जारी है. सबसे पहले मानसून 21 जून को मानसून 6 जिलों में पहुंचा, जिनमें पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, जबकि 23 जून को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, 25 जून को झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज पहुंचा था, जबकि 27 जून को ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया औ निवाड़ी जिले में मानसून पहुंचा.


मानसून मध्य प्रदेश पर महरबान
मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून एक्टिव है औऱ राज्य में झमाझम बारिश हो रही है भोपाल में भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. आगामी दिनों में सिवनी, बालघाट, पांढुर्ना, खंडवा, बैतूल, इंदौर, मऊगंज, सीधी, नर्मदापुरम, सिंगरौली में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. 


इसके अलावा, सागर, दमोह, हरदा, देवास, छतरपुर, पन्ना, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, उमरिया, आगर-मालवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, रीवा और अनूपपुर में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.


यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ के बाद अलर्ट बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, उठाया बड़ा कदम, वीडियो मैसेज में क्या कहा?