MP Monsoon Update: लगातार बारिश से परेशान हो रहे मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अब राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2-3 दिन तक बारिश से मध्य प्रदेश में राहत मिल सकती है. हालांकि, प्रदेश के 3 जिले हरदा, बुरहानपुर और देवास में आज भारी बारिश की आशंका है. जबकि 49 जिलों को राहत की का अनुमान है.


मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मध्य प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन गुजर रही है. यह ज्यादा स्ट्रांग नहीं है, जिसकी वजह से अगले 2-3 दिन तक बारिश से राहत रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगला सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तीन जिले हरदा, बुरहानपुर और देवास में तेज बारिश का अंदेशा जताया है, जबकि शेष जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. 


अब उमस करेगी परेशान
मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर जिलों में उमस भरा माहौल रहेगा. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों में हल्की बुंदाबांदी हो सकती है. इन जिलों में दिन भर उमस का असर रहेगा, जबकि शाम को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 


सिवनी जिला टॉप पर
इस बार मानसून में बारिश के मामले में सिवनी जिला शुरुआत से ही टॉप पर चल रहा है. सिवनी जिले में 26 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि नरसिंहपुर, इंदौर और सीहोर में यह आंकड़ा 24 तक पहुंच चुका है, वहीं छिंदवाड़ा, मंडला, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम और रायसेन में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जबकि प्रदेश के कई जिलों में अब भी 10 इंच से कम बरसात हुई है. सबसे कम बरसात सतना जिले में हुई है, वहीं सिंगरौली, रीवा, अशोकनगर, दतिया में 10 इंच से भी कम वर्षा रिकार्ड की गई है.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: मल्लिकार्जुन खरगे से पहले पीएम मोदी का सागर में कार्यक्रम, इस वोट बैंक को साधने के लिए क्या प्लान बना रही BJP?