MP Weather News: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग में देर रात 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई और शहरों में भी मध्य और हल्की बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. जुलाई का महीना शुरू होते ही मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की उम्मीद की जा रही है.


मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों को सचेत किया है अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर, सिवनी, दमोह, मंडल और डिंडोरी में भारी बारिश की पूरी संभावना है. इन जिलों में रात से ही पानी बरस रहा है. इन जिलों के अलावा छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, सागर, बैतूल, नर्मदा पुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 


मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, विदिशा,  रायसेन, खंडवा, देवास, आगर मालवा, अशोक नगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर कला,  सीधी, सिंगरौली, उमरिया, रीवा, सतना, शहडोल जिले के नाम शामिल है.


मुरैना में सबसे ज्यादा तो उमरिया में सबसे कम बारिश
मध्य प्रदेश के मुरैना में सबसे ज्यादा वर्षा अभी तक दर्ज की गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ग्वालियर है, जहां पर ज्यादा बारिश हुई है. इसी प्रकार भोपाल में भी सामान्य से अधिक बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है. दूसरी तरफ अगर कम वर्षा की बात की जाए तो उमरिया में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. 


इसी तरह रीवा में भी सामान्य से 50% कम वर्षा दर्ज की गई है. यह सभी आंकड़े जून माह के हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में सभी जगह सामान्य बारिश से ऊपर आंकड़ा पहुंचेगा.


यह भी पढ़ें: पार्वती कालीसिंध चंबल नदी लिंक परियोजना पर काम शुरू, एमपी और राजस्थान सीएम ने खास पहल में लिया हिस्सा


MP: इंदौर में DCP और थाना प्रभारी पर FIR, पुलिस करेगी रिवीजन एप्लीकेशन की अपील, जानें मामला