Anti-adulteration campaign: मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान का दौर जारी है. बीते सवा साल में चले अभियान में साढ़े चार सौ से ज्यादा मिलावटखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं. राज्य में आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 459 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और 38 के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है.


नवम्बर-2020 से शुरू अभियान में कितनी कार्रवाई हुई?


आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में नवम्बर-2020 से शुरू किये गये मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 26 हजार 360 नमूनों की जांच की गई. इनमें चार हजार 903 असफल नमूने पाये गये. इसी आधार पर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आठ खाद्य प्रतिष्ठान को नष्ट किया गया.


खाद्य पदार्थों में मिलावट पाये जाने पर 220 प्रतिष्ठान सील


इसके अलावा खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों में मिलावट पाये जाने पर 220 प्रतिष्ठान सील किये गये और 20 करोड़ 39 लाख रुपये की खाद्य सामग्री को जब्त किया गया. न्यायालय द्वारा अधिरोपित तीन करोड़ 79 लाख रुपये के अर्थदण्ड की वसूली भी की गई. अभी इस अभियान के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई का दौर जारी है.


ये भी पढ़ें-


'हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क तो बन गयी, लेकिन गांव वालों को नहीं मिल रहा पानी', केंद्रीय मंत्री का बयान


MP बोर्ड परीक्षा में दबोचा गया पहला 'मुन्नाभाई', कहा- फिल्म देखकर आया था ये आइडिया, जानें पूरा मामला