इस समय मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं. किसान चिंतित हैं क्योंकि गर्मी का सीजन है. कई जिलों में खेतों पर सरसों (Mustard Crop), गेहूं की खड़ी फसलें लगी हुई हैं जिससे आगजनी को लेकर किसान चितिंत हैं. बता दें कि मुरैना (Morena) जिले के पोरसा क्षेत्र के लालपुरा गांव में खेत में रखी सरसों की फसल में अचानक आग लग गई.आग से पूरी फसल जलकर खाक हो गई. आग की लपटें देखकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए.


ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. इस खेत के चारों तरफ सूखी फसल खेतों में खड़ी हुई है, जिससे बड़ी आगजनी होने की संभावना है. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड गांव में नहीं पहुंची थी. ग्रामीण ही अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुटे रहे.


MP News: सीएम शिवराज ने दी सौगात- 2 लाख 40 हजार OBC छात्रों के खाते में ट्रांसफर किया स्कॉलरशिप


आग की इस घटना में किसान को काफी नुकसान हुआ है. वहीं श्योपुर के विजयपुर में बस स्टैंड के पास रखे हाथ ठेला में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी नगरपालिका अधिकारियों को दी. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.


आगजनी से हुआ लाखों का नुकसान


आगजनी से करीब दो लाख रुपए नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि सीहोर जिले के लाडकुई सीमा क्षेत्र के बीच जंगल की पहाड़ी पर बीती रात आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 15 हेक्टर में खड़े पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. आग को बुझाने में वन अमले के साथ पैर फूल गए जब देखा कि आग पर काबू नहीं हो रहा तो आसपास के लोगों को बुलाया गया.


ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. रेंजर राजकुमार शिवहरे ने बताया कि वन क्षेत्र के नादान डूड़लावा ढाईखेडा जंगल की पहाड़ी पर अलग-अलग जगह आग लगी थी करीब 15 हेक्टेयर जगह में आग लगी थी जिसे ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद बुझा दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Vaccine for Children: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद 14 बच्चों की तबियत हुई खराब, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती