MP Municipal Body By-Election News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने साथ में से 6 सीट पर कब्जा जमाया, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई. सभी स्थानों पर उपचुनाव हुए थे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस जीत पर संतोष जताया. मध्य प्रदेश की सात जिलों में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुए थे, जिसकी मतगणना गुरुवार को हुई. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. बीजेपी को उपचुनाव में निराशा हाथ नहीं लगी जबकि कांग्रेस ने केवल एक ही सीट पर अपनी जीत हासिल की है.

बैतूल में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर बीजेपी संगठन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बैतूल को छोड़कर शेष सभी सात में से 6 सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कराई. यह जीत अलग-अलग इलाकों में हुई है. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी संगठन और बीजेपी सरकार के प्रति आम लोगों का विश्वास बना हुआ है. उपचुनाव में ग्वालियर, रीवा, गुना, अनूपपुर, रायसेन, मंडला में बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज कराई, जबकि बैतूल में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.

विधानसभा के चुनाव ने भी बता दिए थे नतीजे- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने पार्षदों के चुनाव को लेकर अपनी पीठ जरूर थपथपा दी है लेकिन बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि हाल ही में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.