MP: मध्य प्रदेश के निकाय उपचुनाव में कमलनाथ के गढ़ में लगी सेंध, जानें- नतीजों में किसे कहां मिली जीत?
MP Municipal By Election: विधानसभा चुनावों से पहले मालवांचल में पार्षद पदों के उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उसने बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में 6 सीटों पर जीत हासिल की.
Municipal By Election in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पार्षद पदों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. खास बात यह रही कि मालवांचल बेल्ट (Malwanchal) में बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रदेश में हुए 13 सीटों के उपचुनाव के परिणाम में 7 पर बीजेपी और 6 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के पहले अलग-अलग जिलों के 13 पार्षद पद के उपचुनाव हुए. खास बात यह रही कि दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में दोनों ही पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. उपचुनाव में आए परिणाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उत्साहित हैं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छिंदवाड़ा में बीजेपी के प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान की जीत को लेकर कमलनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा में बीजेपी की जीत शुभ संकेत है. दूसरी तरफ छिंदवाड़ा जिले की डोंगर परासिया नगर पालिका में कांग्रेस की पूजा मरकाम ने भी जीत हासिल की है.
कहां किस ने दर्ज की जीत?
सागर जिले की बितहरा में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश ने जीत हासिल की. मुरैना के जोरा से बीरबल यादव ठेकेदार जीते, ये भी बीजेपी के प्रत्याशी थे. इसी तरह सतना के कोटार से बीजेपी की दीपा, सागर के बांदरी से बीजेपी के पुष्पेंद्र यादव, शहडोल के बुढार से बीजेपी की रश्मि सिंह और नीमच के रतनगढ़ से बीजेपी के मुकेश कुमार ने जीत हासिल की है. इसी प्रकार बुरहानपुर के शाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपाली महाजन, देवास के सतवास से कांग्रेस के अरविंद यादव, मंदसौर से कांग्रेस की तबस्सुम बी, धार के सरदारपुर से कांग्रेस के अमर सिंह, सतना के कांग्रेस प्रत्याशी सौरव मलिक ने अपनी जीत दर्ज कराई है.
बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध
विधानसभा चुनाव के पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी को यह बात चिंता में डालने वाली है कि मालवांचल से कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मालवांचल बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. मालवांचल की वजह से बीजेपी की हर बार सरकार बनती है. इस बार देवास, मंदसौर और नीमच जैसे बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस ने जबरदस्त सेंध लगाई है. बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि मालवांचल में इस बार जनता सच का साथ देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: Gwalior News: ग्वालियर में पत्नी ने पार की क्रूरता की सारी हदें, इस बात पर पति के प्राइवेट पार्ट पर उड़ेला खौलता तेल