MP Municipal Election Results Highlight: जहां हुआ दंगा वहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवार जीते, रीवा पर कांग्रेस का कब्जा
MP Nikay Chunav 2022 Phase 2 Results Highlight: MP में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना शुरू हो गई है. दूसरे चरण में पांच नगर पालिक निगमों समेत 214 नगरीय निकायों में चुनाव कराए गए थे.
LIVE
![MP Municipal Election Results Highlight: जहां हुआ दंगा वहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवार जीते, रीवा पर कांग्रेस का कब्जा MP Municipal Election Results Highlight: जहां हुआ दंगा वहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवार जीते, रीवा पर कांग्रेस का कब्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/d523c9160db2ed2edf7247c9f8fad7131658295529_original.jpg)
Background
MP Nikay Chunav 2022 Phase 2 Results Highlight: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की काउंटिंग आज होगी. मिली जानकारी के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में मतगणना सुबह नौ बजे से होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण की मतगणना पांच नगर पालिका निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में होगी.
पहले चरण में हुए 11 नगर निगम में चुनाव
राज्य में पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में मतगणना होना है और 20 जुलाई को मतगणना होगी. नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर बीजेपी और तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी.
इन नगर निगम में होनी है मतगणना
दूसरे चरण की मतगणना पांच नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषद में होगी. राज्य में पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में मतगणना होनी है. इसके लिए 20 जुलाई यानी कल मतगणना होगी. बता दें कि इसके साथ ही उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला हो जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू होगी. इसके पहले यह मतगणना 18 जुलाई को होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की वजह से इसे टाल दिया गया था. पहले चरण की मतगणना में बीजेपी को बढ़त मिली है.
कितना रहा था मतदान प्रतिशत
नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी.
MP Municipal Election Results Live: 16 नगर निगमों के परिणाम में बीजेपी नौ, कांग्रेस पांच, आम आदमी पार्टी एक और एक पर निर्दलीय जीता
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय के चुनावों में बीजेपी को झटका लगा है. आज मेयर पद के आए पांच परिणामों में देवास में बीजेपी की महापौर पद प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल विजय हुईं हैं. रतलाम में बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल जीते. वहीं रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा और मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी जीते, तो कटनी में निर्दलीय प्रीति सूरी ने विजय पायी है. बता दें कि पिछली बार ये पांचों सीटें बीजेपी के पास थीं. अब कुल मिलाकर 16 नगर निगम में बीजेपी के पास नौ, कांग्रेस की पांच एक निर्दलीय और एक आम आदमी पार्टी के पास.
MP Municipal Election Results Live: देवास में बीजेपी की महापौर पद प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल 45884 मतों से विजय हुईं
प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गए वैध मतों की संख्या
MP Municipal Election Results Live: कटनी में निर्दलीय से BJP को मिल रही कड़ी टक्कर, प्रीति सूरी पांच हजार वोटों से आगे
नगरीय निकाय चुनाव (कटनी)
बीजेपी (ज्योति दीक्षित) - 38732
कांग्रेस (श्रेया खंडेलवाल) - 21308
निर्दलीय प्रत्याशी (प्रीति सूरी) - 43969
टोटल मतगणना - 1,12,076
Shamgarh Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: शामगढ़ नगर परिषद का आया परिणाम
शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं. जिसमें से बीजेपी के 7 सीट मिली है. वहीं कांग्रेस के 6 प्रत्याशी को जीत मिली है. इसके साथ ही 2 निर्दलीय प्रत्याशी जीते है.
Ratlam Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: रतलाम महापौर 6 राउंड बाद के रुझान
रतलाम महापौर पद के मतगणना में 6 राउंड की गिनती हो चुकी है. जिसमें बीजेपी के प्रह्लाद पटेल को 72748 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस के मयंक जाट को 64533 वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि 8215 वोट से बीजेपी आगे चल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)