MP Municipal Election Results Highlight: जहां हुआ दंगा वहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवार जीते, रीवा पर कांग्रेस का कब्जा

MP Nikay Chunav 2022 Phase 2 Results Highlight: MP में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना शुरू हो गई है. दूसरे चरण में पांच नगर पालिक निगमों समेत 214 नगरीय निकायों में चुनाव कराए गए थे.

ABP Live Last Updated: 20 Jul 2022 03:09 PM
MP Municipal Election Results Live: 16 नगर निगमों के परिणाम में बीजेपी नौ, कांग्रेस पांच, आम आदमी पार्टी एक और एक पर निर्दलीय जीता

मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय के चुनावों में बीजेपी को झटका लगा है. आज मेयर पद के आए पांच परिणामों में देवास में बीजेपी की महापौर पद प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल विजय हुईं हैं. रतलाम में बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल जीते. वहीं रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा और मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी जीते, तो कटनी में निर्दलीय प्रीति सूरी ने विजय पायी है. बता दें कि पिछली बार ये पांचों सीटें बीजेपी के पास थीं. अब कुल मिलाकर 16 नगर निगम में बीजेपी के पास नौ, कांग्रेस की पांच एक निर्दलीय और एक आम आदमी पार्टी के पास.

MP Municipal Election Results Live: देवास में बीजेपी की महापौर पद प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल 45884 मतों से विजय हुईं

प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गए वैध मतों की संख्या


MP Municipal Election Results Live: कटनी में निर्दलीय से BJP को मिल रही कड़ी टक्कर, प्रीति सूरी पांच हजार वोटों से आगे

नगरीय निकाय चुनाव (कटनी)


बीजेपी (ज्योति दीक्षित)   -       38732
कांग्रेस (श्रेया खंडेलवाल)   -  21308
निर्दलीय प्रत्याशी (प्रीति सूरी) - 43969


टोटल मतगणना - 1,12,076

Shamgarh Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: शामगढ़ नगर परिषद का आया परिणाम

शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं. जिसमें से बीजेपी के 7 सीट मिली है. वहीं कांग्रेस के 6 प्रत्याशी को जीत मिली है. इसके साथ ही 2 निर्दलीय प्रत्याशी जीते है.

Ratlam Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: रतलाम महापौर 6 राउंड बाद के रुझान

रतलाम महापौर पद के मतगणना में 6 राउंड की गिनती हो चुकी है. जिसमें बीजेपी के प्रह्लाद पटेल को 72748 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस के मयंक जाट को 64533 वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि 8215 वोट से बीजेपी आगे चल रही है. 

Rewa Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा को दी जीत की बधाई



MP Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया जनता का आभार



Rewa Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: रीवा में मेयर का चुनाव जीतने वाले अजय मिश्र बाबा

रीवा में मेयर का चुनाव जीतने वाले अजय मिश्र बाबा

Khargone Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: खरगोन नगर निकाय चुनाव में एम आई एम के 3 प्रत्याशी जीते

मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए नगर निकाय चुनाव को लेकर नतीजे चौंकाने वाले सामने आए यहां पर पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही एम आई एम के 3 प्रत्याशियों को विजय मिली है. एम आई एम के जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खरगोन में इस साल अप्रैल में सांप्रदायिक दंगा हुआ था.

Rewa Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: रीवा महापौर पद पर कांग्रेस का कब्जा, अजय मिश्रा बाबा ने BJP के प्रबोध व्यास को हराया

मध्य प्रदेश के रीवा महापौर के चुनाव में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के प्रबोध व्यास को 12000 से अधिक वोटों से हराया. 

Ashta Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live:सीहोर के आष्टा में भी खिला कमल

सीहोर के आष्टा में कमल खिल गया है. तीन दशकों बाद आष्टा नगरपालिका पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. जिसमें 18 वार्डों में से 10 पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं. वहीं 5 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को केवल तीन वार्डो में ही जीत हासिल हुई है. इस चुनाव में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की बहु और भतीजे भी हार गए हैं.

Dewas Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: देवास से बीजेपी महापौर प्रत्याशी करीब 20 हजार वोट से आगे

देवास नगर पालिका निगम में कुल 45 वार्ड हैं. जिसमें बीजेपी करीब 30 वार्ड में आगे चल रही है. 

Rewa Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: रीवा में कांग्रेस ने बनाई बढ़त

रीवा नगर निगम कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रबोध व्यास से करीब 9000 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं कटनी में बीजेपी की बागी और निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी 4000 वोटों से आगे चल रही है.

Shamgarh Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: शामगढ़ नगर परिषद के आए परिणाम

शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के खाते में सात सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस के 6 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. इसके अलावा दो निर्दलीय जीते हैं.

Garoth Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: गरोठ नगर परिषद के आए परिणाम

गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डो के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.वहीं 7 सीट कांग्रेस जीती है.

Suwasra Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: सुवासरा नगर परिषद के आए परिणाम

सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 9 सीटों पर बीजेपी जीती है. 6 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा की है. 

Sitamau Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: सीतामऊ नगर परिषद के आए नतीजे

सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डो के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 14 सीटों पर बीजेपी जीती है. एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. 

Naraingarh Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: नारायणगढ़ नगर परिषद के आए नतीजे

 नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 10 सीटों पर बीजेपी जीती है. 4 सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. वहीं एक निर्दलीय ने जीत हासिल की है.

Piplia Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: पिपलिया नगर परिषद के आए नतीजे

पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. वहीं 5 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अन्य दो सीटों को निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीता है. 

Malhargarh Nagar Nikay Chunav 2022 Results Live: मल्हारगढ़ नगर परिषद के आए परिणाम

मल्हारगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 5 सीटों पर कब्जा किया है. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

Mandsaur Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: मंदसौर की सभी 9 नगर परिषदों के आए परिणाम

मंदसौर की सभी 9 नगर परिषदों के नतीजे आ गए हैं.  जिनमें 6 पर बीजेपी ने दर्ज की है. वहीं एक पर कांग्रेस ने कब्जा किया है.

नगर परिषद मझोली के विजयी पार्षद

नगर परिषद मझोली के विजयी पार्षद

Khachrod Nikay Chunav 2022 Results Live: खाचरोद नगर पालिका रुझान

बीजेपी 09
कांग्रेस  11
निर्दलिय 01

Nagda Nikay Chunav 2022 Results Live: नागदा नगर पालिका रुझान

बीजेपी 22
कांग्रेस  13
निर्दलिय 01

Ratlam Nikay Chunav 2022 Results Live: रतलाम नगर निगम दूसरा राउंड पूरा

बीजेपी उम्मीदवार को 27948 मत मिला जिसमें डाक मतपत्र 99 मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 26080 मत मिला है. जिसमें डाक मतपत्र 82 मिले हैं.

Ratlam Nikay Chunav 2022 Results Live: रतलाम दोनों राउंड की कुल मतगणना

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी को 26790 मत मिले हैं. वहीं बीजेपी के महापौर प्रत्याशी  को 27939 मत मिले हैं.

Tarana Nikay Chunav 2022 Results Live: उज्जैन जिले के तराना सीट पर कांग्रेस आगे

उज्जैन जिले के तराना सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. तराना के 9 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं  6 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

Unhel Nikay Chunav 2022 Results Live: उन्हेल नगर परिषद में बीजेपी बहुमत की ओर

उन्हेल नगर परिषद में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. 15 सीटों में से बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस चार पर आगे चल रही है. इसके अलावा चार सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.  

Ratlam Nikay Chunav 2022 Results Live: रतलाम नगर निगम परिणाम अपडेट

रतलाम नगर निगम में कुल 49 वार्ड हैं. जिसमें बीजेपी एक वार्ड जीत चुकी है. इसके साथ ही बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. 

Rewa Nikay Chunav 2022 Results Live:रीवा नगर निगम में पहले राउंड का आया रुझान

रीवा नगर निगम में प्रथम राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Ratlam Nikay Chunav 2022 Results Live: रतलाम नगर निगम के पहले राउंड का आया रुझान

रतलाम नगर निगम के पहले राउंड बीजेपी को 14363, कांग्रेस को 13061 मत मिले हैं.  बीजेपी 1302 वोटो से आगे चल रही है. बता दें कि रतलाम में प्रहलाद पटेल और मयंक जाट के बीच महापौर का मुकाबला चल रहा है. 

Badawada Nikay Chunav 2022 Results Live: बड़ावदा नगर परिषद चुनाव का आया परिणाम

बीजेपी को 5  सीट मिली है.
कांग्रेस को  5 सीट मिली है.
आम आदमी को 2  सीट मिली है.
भारतीय जनता पैनल(अवस्थी गुट) को 2  सीट मिली है.
एक निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है.

Namli Nikay Chunav 2022 Results Live: नामली नगर परिषद चुनाव परिणाम आए बीजेपी को 6, 6 निर्दलीय ,कांग्रेस को 3 सीटों पर मिली जीत

टोटल  वार्ड 1 सत्येंद्र परिहार (निर्दलीय),2 अजय जोगचंद,(बीजेपी) 3 संध्या विष्णु सोलंकी (निर्दलीय )4 यशोदाबाई गहलोत (निर्दलीय) 5 ममता बंटी डाबी (कांग्रेस) 6 बलवंत सिंह सोनगरा (बीजेपी) 7 तूफान सिंह सोनगरा (कांग्रेस)8 पंकज जाट (बीजेपी )9 राधेश्याम पाडियार (निर्दलीय) 10 शुशीला बाई राठौड़ (निर्दलीय) 11पहलाद संत (बीजेपी) 12 राजेश चौहान (कांग्रेस)13 सुरती आलोक जैन (बीजेपी)14 चंदा नरेन्द्र सोनावा,(बीजेपी) 15 पूजा श्री नाथ योगी (निर्दलीय)


 

Makedon Nikay Chunav 2022 Results Live: माकड़ोन नगर परिषद में सभी 15 पार्षद पद के रुझान

10 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
 वहीं 4 सीट पर कांग्रेस
और एक पार्षद निर्दलीय आगे


सीहोर जिले की कोठरी नगर परिषद में जीते प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 1 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 2 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 3 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 4 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 5 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 6 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 9 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 10 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 11 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 12 निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 13 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 15 निर्दलीय
7 कांग्रेस, 5 बीजेपी और तीन निर्दलीय जीते

आगर मालवा जिले की नगर परिषद कानड़ चुनाव के आए परिणाम

बीजेपी- 7
कांग्रेस - 6    
निर्दलीय- 2


वार्ड क्रमांक 1 काग्रेस
वार्ड क्रमांक 2  बीजेपी
वार्ड क्रमांक 3  कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 4 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 5 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 6 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय
वार्ड क्रमांक  8 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 9 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 10 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 11 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 12 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 13 निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 14 बीजेपी
वार्ड क्रमांक 15 कांग्रेस

सीहोर जिले के इछावर से अपडेट

इछावर से बीजेपी के 8 प्रत्याशी विजय हुए. कांग्रेस के 4 प्रत्याशी विजय हुए. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी 3 विजय हुए. इछावर में कुल 15 सीट है.

देवास से रुझान आने चालू

नगर निगम की मतगणना के शुरुआती रुझान आने चालू हो गए हैं. जिसमें बीजेपी के 9 कांग्रेस के 14 निर्दलीय 3 आगे चल रहे हैं. 


 

नगरपालिका धनपुरी में शुरू हुई मतगणना

नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना सुबह  9 बजे से शुरू हो गई है. नगरपालिका धनपुरी हेतु शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढार में, नगर परिषद बकहो हेतु शासकीय हाई स्कूल भवन ईटठा वार्ड क्रमांक 12  में, नगरपरिषद ब्यौहारी हेतु शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारी में और नगर परिषद  खांड हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाणसागर (खांड) में होगी.  नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

दूसरे चरण के नतीजें के रुझान जल्द

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के नतीजे आज 9:00 बजे से शुरू हो गए हैं. जिसमें 5 नगर निगमों. 40 नपा. और 169 नगर परिषद के नतीजें आने है .सबकी निगाहें आज के नतीजें पर टिकी है. 


 

सीहोर में सात निकाय में मतगणना शुरू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में सात निकाय में मतगणना आज होना है. नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज ,जावर कोठरी,इछावर में, बस कुछ समय बाद नौ बजे से शुरू होगी मतगणना नतीजे आने वाले है.

राजगढ़ में दूसरे चरण की मतगणना शुरू

राजगढ़ में दूसरे चरण की मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हो गई है. जिसमे जिले के 10 नगरीय निकाय के 152 वार्ड में का फैसला अब से कुछ ही देर में आजायेगा. काउंटिंग खत्म होने के बाद खिलचीपुर ,छापीहेड़ा,जीरापुर, माचलपुर,तलेन,बोडा,पचोर ,सारंगपुर , नरसिंहगढ़,कुरावर में यहां नतीजे साफ हो जाएंगे. की नगर सरकार के लिए किसके सिर पर ताज सजेगा.


 

MP Nikay Chunav 2022 Results Live: वोटों की गिनती हुई शुरू

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना चालू हो गई है. 

बैकग्राउंड

MP Nikay Chunav 2022 Phase 2 Results Highlight: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की काउंटिंग आज होगी. मिली जानकारी के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में मतगणना सुबह नौ बजे से होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण की मतगणना पांच नगर पालिका निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में होगी.


पहले चरण में हुए 11 नगर निगम में चुनाव
राज्य में पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में मतगणना होना है और 20 जुलाई को मतगणना होगी. नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर बीजेपी और तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी.




इन नगर निगम में होनी है मतगणना
दूसरे चरण की मतगणना पांच नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषद में होगी. राज्य में पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में मतगणना होनी है. इसके लिए 20 जुलाई यानी कल मतगणना होगी. बता दें कि इसके साथ ही उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला हो जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू होगी. इसके पहले यह मतगणना 18 जुलाई को होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की वजह से इसे टाल दिया गया था. पहले चरण की मतगणना में बीजेपी को बढ़त मिली है.


कितना रहा था मतदान प्रतिशत
नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी.




 


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.