MP Municipal Election Results 2022: वोटिंग में हुई गड़बड़ी हुई तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ, टीम के साथ मिलकर की ये खास तैयारी
MP Municipal Election: मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव की मतगणना आज यानी रविवार 17 जुलाई को की जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतगणना की निगरानी रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है.
![MP Municipal Election Results 2022: वोटिंग में हुई गड़बड़ी हुई तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ, टीम के साथ मिलकर की ये खास तैयारी MP Municipal Election Results 2022 Kamal Nath to monitor Counting tomorrow from Bhopal Election Control Room ANN MP Municipal Election Results 2022: वोटिंग में हुई गड़बड़ी हुई तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ, टीम के साथ मिलकर की ये खास तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/7845b5fd8143c20a625371b7aeb6c84a1657973950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Municipal Election Results 2022: मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव की मतगणना आज यानी रविवार 17 जुलाई को की जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की है. मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में मौजूद रहेंगे. विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर कमलनाथ मतगणना की गड़बड़ी पर नजर रखेंगे. प्रमुख नेता भी मोबाइल पर संवाद के लिए मौजूद रहेंगे. जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग अध्यक्ष के के मिश्रा ने दी.
नगर नगम चुनाव की मतगणना पर निगाह रखेंगे कमलनाथ
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ का हेलीकॉप्टर तैयार रहेगा. कमलनाथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ हेलीकॉप्टर से गड़बड़ी वाली जगह पर पहुंच जाएंगे. लीगल टीम नियम कानून के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी. कमलनाथ की तरफ से कल के लिए विशेष तौर पर की गई व्यवस्था की जानकारी सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी और संबंधित शहर के नगर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है. ध्यान रहे कि मतगणना के लिए हाल ही में कमलनाथ की तरफ से हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. उसके बाद अब यह एक और विशेष व्यवस्था कर दी गई.
सत्ताधारी पार्टी प्रशासन के दुरुपयोग का कर सकती है प्रयास
के के मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल की मतगणना के समय सत्ताधारी पार्टी प्रशासन के दुरुपयोग की कोशिश कर सकती है. कमलनाथ पहले ही बता चुके हैं कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में पुलिस, पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है. आरोप है कि मतदान के दौरान बीजेपी नेताओं ने बूथ कैपचरिंग का प्रयास किया और कांग्रेस के नेताओं ने शिकायत की तो उल्टे कांग्रेस के नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर दिए गए. नगर निगम चुनाव सत्य और झूठ के बीच का चुनाव है. जनता ने बड़े पैमाने पर कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और वोटों की गितनी इमानदारी से होनी चाहिए. कमलनाथ मतगणना के दिन गड़बड़ी की खुद निगरानी करेंगे. कमलनाथ के अलावा बाकी वरिष्ठ नेताओं को पहले ही मतगणना के लिए अलग-अलग शहर में तैनात कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)