MP Nikay Chunav 2022 Winners: सत्ता के सेमीफाइनल निकाय चुनाव में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने दी चुनौती, पढ़ें फाइनल रिजल्ट
MP Politics: एमपी के नगर निगमों की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. दो चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 16 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 5 सीटें आई हैं.
मध्य प्रदेश के नगर निगमों की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. दो चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 16 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 5 सीटें आई हैं. एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर प्रदेश में पहली बार निगम चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है. पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को हुई थी. इसमें 11 नगर निगमों के वोट गिने गए थे. इनमें बीजेपी ने सात, कांग्रेस ने तीन और आप ने एक सीट जीती थी. वहीं दूसरे चरण की बुधवार को हुई मतगणना में बीजेपी और कांग्रेस ने 2-2 और एक सीट निर्दलीय ने जीती. नगरीय निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
किस नगर निगम में कौन जीता
बुधवार को हुई प्रदेश के 5 नगर निगमों की मतगणना में बीजेपी ने देवास और रतलाम, कांग्रेस ने मुरैना और रीवा के मेयर सीट पर जीत दर्ज की. वहीं कटनी में बीजेपी की बागी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में ये पांचों सीटें बीजेपी ने जीती थीं.
रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा ने करीब 9 हजार वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी प्रबोध व्यास को हराया. कांग्रेस ने दो दशक बाद रीवा के मेयर का चुनाव जीता है. वहीं मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने 12 हजार 874 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं रतलाम में बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल 8 हजार 591 वोट से जीते. देवास में बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल 45 हजार 884 वोटों से जीती हैं.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्षेत्र में हारी बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र कटनी में उन्हें जोर का झटका लगा है. वहां बीजेपी की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति को 5 हजार से ज्यादा वोट से मात दी है.
इससे पहले पहले चरण के चुनाव की 17 जुलाई को हुई मतगणना में बीजेपी ने भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर, सागर, उज्जैन, खंडवा और सतना के मेयर चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए जबलपुर, ग्वालियर और छिंडवाड़ा की मेयर सीट पर कब्जा जमाया था. वहीं सिंगरौली की सीट आम आदमी पार्टी की झोली में गई थी.