Guna Municipal Election Result: गुना नगर पालिका के 37 वार्डों के चुनाव की वोटिंग के बाद आज रविवार को सुबह से ही खड़े हुए पार्षद प्रत्याशी मतगणना केंद्र पीजी कॉलेज पहुंच गए. यहां पर सुबह 9 बजे पहले डाक पत्रों की गिनती से शुरू हुई मतगणना दोपहर तक चली. मतगणना के सात राउंड हुए, जिसको लेकर मीडिया उन्हें लगातार अपडेट करती रही.
इसके बाद दोपहर 1:30 से स्थिति क्लियर होती गई और 3 बजे तक लगभग 37 वार्डो का रुझान स्पष्ठ हो गए थे. जिसके चलते 37 वार्डो से नगर पालिका चुनाव को लेकर किस्मत अजमाने वाले बीजेपी-कांग्रेस-निर्दलियो के चेहरों पर जीत की प्रसन्नता व हार की मलिनता दिखने लगी. पीजी कॉलेज परिसर मतगणना स्थल से जैसे ही परिणाम मिलते गए वैसे ही बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीयों के विजयी जुलूस ढोल धमाकों के साथ निकलते गए.
गुना नगर पालिका में बीजेपी के इन उम्मीदवारों की हुई जीत
वार्ड 2- बीजेपी - सविता गुप्ता, वार्ड 3- बीजेपी - बबीता कुशवाह, वार्ड 5- बीजेपी - अनीता कुशवाह, वार्ड 6- बीजेपी - ओमप्रकाश कुशवाह, वार्ड 8 - बीजेपी - फूलबाई ओझा, वार्ड 9- बीजेपी - सुमन लोधा, वार्ड 10 - बीजेपी- कल्याण लोधा, वार्ड 11 - बीजेपी - बृजेश राठौर, वार्ड 14- बीजेपी- धर्मेंद्र सोनी, वार्ड 15 - बीजेपी - संध्या सोनी, वार्ड 16- बीजेपी - दिनेश शर्मा, वार्ड 17- बीजेपी - कीर्ति सरवैया, वार्ड 18 - बीजेपी- कैलाश धाकड़, वार्ड 23- बीजेपी - तरुण मालवीय, वार्ड 24 - बीजेपी- अकेला कोरी, वार्ड 25 - बीजेपी- ममता तोमर, वार्ड 26 - बीजेपी - सुनीता रघुवंशी, वार्ड 30- बीजेपी- अतुल गौड़, वार्ड 37- बीजेपी - राजकुमारी जाटव
गुना नगर पालिका में कांग्रेस के इन उम्मीदवारों की हुई जीत
वार्ड 4- कांग्रेस- रश्मि शर्मा, वार्ड 7- कांग्रेस- महेश कुशवाह, वार्ड 20- कांग्रेस कृष्णा मौर्य, वार्ड 27- कांग्रेस- शेखर वशिष्ठ, वार्ड 28 कांग्रेस- तरन्नुम खान, वार्ड 31- कांग्रेस- राममूर्ति कुशवाह, वार्ड 32- कांग्रेस- गीता कुशवाह, वार्ड 33- कांग्रेस- सुनीता शर्मा, वार्ड 34- कांग्रेस- सचिन धूरिया, वार्ड 35- कांग्रेस- तरुण सेन, वार्ड 36- कांग्रेस- हलीम गाजी
गुना नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते
वार्ड 1- निर्दलीय- राधाबाई कुशवाह, वार्ड 12 - निर्दलीय- सुशीला कुशवाह, वार्ड 13 - निर्दलीय- विमला साहू, वार्ड 19 - निर्दलीय- अजब बाई, वार्ड 22- निर्दलीय- राजू ओझा, वार्ड 29 - निर्दलीय- नीता कुशवाह
गुना नगर पालिका में बसपा का एक उम्मीदवार जीता
वार्ड 21- बसपा- गब्बू पारदी