MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result : क्या सिंगरौली में उम्मीदवार का चयन बीजेपी को भारी पड़ा, यहां पढ़िए 'आप' की जीत की इनसाइड स्टोरी
MP News : बीजेपी उम्मीन्मीदवार पर कई बार ब्राहमण समुदाय को अपमानित करने का आरोप है. उनका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसमें वो बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता को भद्दी गालियां दे रहे थे.
![MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result : क्या सिंगरौली में उम्मीदवार का चयन बीजेपी को भारी पड़ा, यहां पढ़िए 'आप' की जीत की इनसाइड स्टोरी MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result analysis of AAM AADMI PARTY victory in Singrauli Mayor Election ANN MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result : क्या सिंगरौली में उम्मीदवार का चयन बीजेपी को भारी पड़ा, यहां पढ़िए 'आप' की जीत की इनसाइड स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/ef3c9beaca2fc2c18977137bfc261bec1658132208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejariwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) ने मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में सिंगरौली (Singrauli) में महापौर (Mayor) पद के साथ एंट्री मारी है. यहां आप की महापौर उम्मीदवार रानी अग्रवाल (Rani Agarwal) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के ही प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जनता का विश्वास हासिल किया है. वहीं अगर शहर के 45 वार्डों की बात करें तो सिंगरौली नगर निगम के 23 वार्डों में बीजेपी, 12 वार्डों में कांग्रेस और 5 वार्डों में आप ने जीत दर्ज की है. वहीं दो वार्ड 2 निर्दलियों और 2 वार्ड बसपा (BSP) के खाते में गए हैं.
सिंगरौली में ढह गया बीजेपी का गढ
सिंगरौली को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस गढ़ में आप ने सेंध लगा दी है. अब सिंगरौली नगर निगम की मेयर कुर्सी पर आप की 'रानी' बैठेंगी.
रानी अग्रवाल वैसे तो विधानसभा का पिछला चुनाव भी लड़ चुकी हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की गढ़ में सेंध लगाकर उन्होंने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने यह चुनाव 9 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीता है.
सिंगरौली में कितने महत्वपूर्ण हैं ब्राह्मण मतदाता
सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में ब्राहमण समुदाय के 37 हजार मतदाता हैं. ये मतदाता किसी भी चुनाव में जीत-हार का फैसला करते हैं. चुनाव में जातीय समीकरण की भी एक अहम भूमिका होती है. ब्राहमण समुदाय के लोग बीजेपी से खफा थे. इसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिल गया. इससे उसने बीजेपी के गढ में सेंध लगा दी. माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी चयन में गलती कर दी. सामान्य सीट पर ओबीसी वर्ग के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को टिकट दे दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि बीजेपी के सामान्य वर्ग के दावेदार टिकट न मिलने की वजह से पार्टी से भितरघात कर बैठे. उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया.
बीजेपी उम्मीदवार पर क्या है आरोप
बीजेपी उम्मीन्मीदवार पर कई बार ब्राहमण समुदाय को अपमानित करने का आरोप है. उनका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसमें वो बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता को भद्दी गालियां दे रहे थे. यह ऑडिओ वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर ब्राहमण वर्ग के लोग उनसे नाराज थे. इसका खमियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा. इस नाराजगी का आप ने फायदा उठाया.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)