MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: एमपी (MP) के जबलपुर (Jabalpur) में नगर सत्ता के संग्राम का आज दिन बेहद अहम है. जबलपुर नगर निगम (Jabalpur Nagar Nigam) में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच सीधी टक्कर है. मतगणना के पहले कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने ईश्वर की शरण में जाकर दिन की शुरुआत की. एक तरफ जहां बीजेपी के महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार ने नर्मदा तट पर जाकर पूजा-अर्चना की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मंदिर जाकर मां भगवती की आराधना की.

 

बीजेपी के महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार का कहना है कि जबलपुर क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है और इस बार बड़े अंतर से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दावा किया कि इस बार जबलपुर क्षेत्र की जनता ने बदलाव का मन बनाया है. शहर की जनता का क्या फैसला है. यह जल्दी हम सबके सामने आएगा और कांग्रेस के हित में आएगा.

 


 

इससे पहले मतगणना स्थल एमएलबी स्कूल परिसर में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी. मतगणना दल के साथ उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी पहुंचने लगे थे. सुबह 9 बजे से मतगणना का काम शुरू कर दिया गया था. माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे तक चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी. जबलपुर के महापौर के साथ 79 पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतगणना की जा रही है.