Sagar Mayor Election Result 2022: मध्य प्रदेश में  शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री और बुंदेलखंड के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने चुनावी प्रबंधन का कमाल दिखाया है. सागर नगर निगम के महापौर चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. वही 48 वार्ड पाषदो में 40 पार्षद बीजेपी के जीते और रिकार्ड बना. कांग्रेस ने सागर में बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन की बहू को निधि सुनील जैन को टिकिट दिया था. सुनील जैन कांग्रेस के पूर्व विधायक है, यहाँ जैन समाज का जातीय गणित भी चुनाव में टूट गया. 


सागर में बीजेपी प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को 70575 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की निधि सुनील जैन को 57910 वोट मिले. यहां बीजेपी ने 12 हजार 665 वोट  से जीत हासिल की और जीत के बाद विजय जुलूस निकाला. जैन समुदाय से आने वाली निधि जैन काफी मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखी जा रही थी और जैन समुदाय के प्रत्याशी चुनाव जीतते भी आए हैं. 


बीजेपी ने पिछले 6 विधानसभा चुनाव में जैन समुदाय के व्यक्ति को ही टिकट दिया है और हर बार जैन समुदाय के व्यक्ति ने जीत हासिल की है. वहीं दूसरी तरफ सागर में ब्राह्मणों का बाहुल्य है. बीजेपी ने ब्राह्मण को टिकट देकर जैन समाज का मिथक तोड़ने की चुनौती स्वीकारी. 


नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह पूरे एक महीने सागर में रहे


नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह बुन्देलखण्ड अंचल की एकमात्र सागर नगर निगम में बीजेपी को जीत दिलाने करीब एक महीने सागर में जन संपर्क, बैठके और लगातार अपनी टीम के जरिए बिखरे चुनाव को समेटने और जीत में बदलने जुटे रहे. चुनाव प्रबंधन में माहिर कहे जाने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने चुनौती का शानदार रणनीति के साथ सामना किया और सागर से चुनावी समीकरणों के तमाम मिथकों को तोड़ते हुए सागर नगर निगम का महापौर पद बीजेपी की झोली में डाला. सागर नगर निगम के 48 वार्डों में 40 वार्ड जीतकर ऐतिहासिक विजय बीजेपी को दिलाई. 


MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: सिंगरौली में AAP की धमाकेदार एंट्री, BJP के गढ़ में रानी अग्रवाल ने लहराया परचम


सीएम शिवराज और कमलनाथ आए सागर


शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत के गृह जिले सागर में नगर निगम चुनाव में सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने रोड शो किए. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा सहित कई दिग्गज चुनाव प्रचार में आए. इसके साथ फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने भी अपनी भाभी और मेयर केंडिडेट संगीता तिवारी के पक्ष में 15 दिनों तक प्रचार किया.


MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: विदिशा में बीजेपी ने 27 सीटों पर किया कब्जा, AAP का नहीं खुला खाता