MP Nagar Nikay Chunav Result 2022: मध्य प्रदेश में लगातार नगरीय निकाय नगर निगम नगर परिषद के परिणाम आते जा रहे हैं. कई जिलों में बीजेपी आगे चल रही है. मध्य प्रदेश के विदिशा नगर पालिका के 39 वार्डो के रिजल्ट घोषित हो चुका है. विदिशा में बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 27 पार्षदों के साथ जीत हासिल की करते हुए नंबर 1 पर रही है.
इसके साथ ही कांग्रेस 7 पार्षदों के साथ दूसरे स्थान पर है और वहीं 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है. वहीं विदिशा में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना खाता नहीं खोल सकी. रिजल्ट जारी होने के थोड़ी देर में सभी पार्षदों को प्रमाण पत्र देकर जीत की घोषणा की जाएगी.
विदिशा नगर पालिका में बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी
अरूणा माझी, कपिल साहू, बालमुकुद, नंबर संजय दिवाकीर्ति, संतोष पेंटर, नीरज पाल, नवीन दांगी, सूरज किरार, गोलू चौधरी, संतोष सोनी, संतोष शर्मा, कम्मू अहिरवार, ज्योति जैन, कौशल अहिरवार, जमुना कुशवाह, धर्मेश सक्सेना, तीरथ दरबार, लीलाधर लोधी, गजेंद्र रघुवंशी, रामप्रसाद पासी, चंद्रपाल, डोगर सिंह, सपना राजेश जैन, प्रीति राकेश शर्मा, बिट्टू भदौरिया, शैलेन्द्र सिरभैया, दीपक कुशवाह
विदिशा नगर पालिका में कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी
अखिलेश राजपूत, मोतियानी, धर्मेंद्र यादव, राजेश नेमा, आशीष माहेश्वरी, राजू दांगी, दशरथ सेन
विदिशा नगर पालिका में इन निर्दलीय प्रत्याशियों की हुई जीत
हिमांशु राजौरिया, अशोक जाट, राजा यादव, आयुषी अग्रवाल, सतीश यादव