एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: इंदौर के बेटमा और महू गांव नगर परिषद के आए रिजल्ट, जानें- किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं
MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: इंदौर के बेटमा और महू गांव नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षदों के भविष्य का फैसला हो चुका है. बेटमा नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है और मतगणना पूरी हो गई है.
MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना का दौर जारी है. इस बीच नतीजों के आने की शुरुआत भी हो गई है. जिले के बेटमा और महू गांव नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षदों के भविष्य का फैसला हो चुका है. इंदौर के बेटमा नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है और सभी वार्ड में मतगणना पूरी हो गई है. मतगणना में आए नतीजों के अनुसार बीजेपी (BJP) ने 7 वार्डों में विजयी हासिल की है.
वहीं 6 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा 2 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ महू गांव नगर परिषद की बात की जाए तो यहां के भी सभी 15 वार्डों के परिणाम सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी ने 10 वार्डों में, कांग्रेस ने 4 वार्डों में, जबकि 1 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
इंदौर के बेटमा नगर परिषद में जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट
वार्ड क्रमांक- 1. रामकन्या बाई चौहान, विजयी, बीजेपी, 38 वोटों से
वार्ड क्रमांक- 2. मुकेश कटारा, विजयी, कांग्रेस, 132 वोट से
वार्ड क्रमांक- 3. मनीषा शशि जयसवाल, विजयी, बीजेपी, 360 वोटों से
वार्ड क्रमांक- 4. अंकित खत्री, विजयी, कांग्रेस, 76 वोटों से
वार्ड क्रमांक- 5- नीलेश बर्फ, विजयी, निर्दलीय, 17 वोटों से
वार्ड क्रमांक- 6- हेमलता लोकेंद्र सिंह चौहान, 242 वोटों से विजयी, कांग्रेस
वार्ड क्रमांक- 7- विक्रम भारती, विजयी, 19 वोटों से, बीजेपी
वार्ड क्रमांक- 8- मधु मुकेश कुमारावत, विजयी 117 वोटों से, बीजेपी
वार्ड क्रमांक- 9- सुभाष मेहता, 55 वोटों से विजयी, कांग्रेस
वार्ड क्रमांक- 10- उमा सचिन सोनी, कांग्रेस 151 वोटों से विजयी
वार्ड क्रमांक- 11- स्वाति राहुल, विजयी, कांग्रेस, 314 वोटों से
वार्ड क्रमांक- 12- छोटी बाई कैलाश चौधरी, 55 वोटों से विजयी, बीजेपी
वार्ड क्रमांक- 13- मुलिया बाई (अजय यादव), 186 वोटों से विजयी
वार्ड क्रमांक- 14- रेखा मनोज मोदी, 8 वोटों से विजयी, बीजेपी
वार्ड क्रमांक- 15- शारदा समंदर सिंह चौहान, विजय, बीजेपी, 145 वोटों से
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement