Shivraj Singh Chouhan on MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दावा किया कि प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर नगर पंचायत चुनाव में प्रदेश में बराबरी की स्थिति रहती थी, लेकिन इस बार नगर पंचायत एवं नगर परिषद की 80 प्रतिशत से ज्यादा सीटें बीजेपी ने प्राप्त की हैं.’’ मध्य प्रदेश में छह जुलाई को प्रथम चरण में हुए 44 जिलों के 133 नगरीय निकाय के लिए मतगणना रविवार को शुरू हुई. इन नगरीय निकायों में भोपाल एवं इंदौर नगर निगम सहित 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद शामिल हैं.
चुनाव परिणामों से गदगद चौहान ने यहां बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गांवों और शहरों में हमें जीत मिली है. आमतौर पर नगर पंचायत के चुनाव में बराबरी की स्थिति रहती थी, लेकिन इस बार नगर पंचायत एवं नगर परिषद की 80 प्रतिशत से ज्यादा सीटें बीजेपी ने प्राप्त की हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह अपने आप में अभूतपूर्व है. चौहान ने कहा कि इसके अलावा, 36 नगरपालिका की मतगणना आज हुई है, जिनमें से 27 में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ चार में बहुमत मिला है. बाकी पांच जगहों में हम निर्दलीय के साथ मिलकर नगरपालिका सरकार बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इतने वर्षों से हम इन चुनावों को जीतते थे, लेकिन 55-45 का अनुपात रहता था. इस बार इतिहास रचा है. इस बार बीजेपी ने नगरपालिका में शानदार जीत हासिल की है.’’ चौहान ने कहा, ‘‘हम सात नगर निगम चुनाव जीत रहे हैं. जबकि तीन में कांग्रेस और एक में आम आदमी पार्टी को जीत मिल रही है.’’
11 नगर निगमों के लिए आज शुरू हुई मतगणना
मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों के लिए आज शुरू हुई मतगणना में अब तक सात महापौरों का परिणाम घोषित किया जा चुका है. इनमें से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी बुरहानपुर, सतना, खंडवा, उज्जैन, इंदौर और सागर में विजयी घोषित किए गए हैं जबकि आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी ने सिंगरौली में जीत दर्ज की है और कांग्रेस प्रत्याशी ने छिंदवाड़ा में जीत दर्ज की है. निर्वाचन कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबकि जबलपुर और ग्वालियर में महापौर पद पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. चौहान ने कहा, ‘‘वार्डों के चुनाव में ग्वालियर, जबलपुर एवं सिंगरौली में भी बीजेपी को बहुमत प्राप्त हो गया है. ग्वालियर में 66 में से 36 पार्षद हमारे जीते हैं और कांग्रेस के केवल 13 पार्षद हैं. जबलपुर में 79 में से 39 बीजेपी के जीते हैं और कांग्रेस के केवल 30 पार्षद जीते हैं. सिंगरौली में 45 में से 23 पार्षद बीजेपी के जीते हैं और कांग्रेस के केवल 13 पार्षद जीते हैं.’’
सीएम चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस जहां महापौर में जीती है, वहां पार्षद में हारी है. हम जहां महापौर का चुनाव जीते हैं, वहां सम्पूर्ण नगर निगम जीते. महापौर भी हमारा और पार्षद (में बहुमत) भी हमारा.’’ चौहान ने कहा, ‘‘बीजेपी ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है. प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आपका जनादेश अद्भुत है. इस जनादेश की कसौटी पर बीजेपी खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.’’
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने चुनाव परिणाम के बाद जारी बयान में कहा कि पिछली बार नगर निगम चुनाव में प्रदेश के सभी 16 नगर निगम पर बीजेपी को जीत मिली थी. इनमें से 11 नगर निगम पर आज मतगणना हुई और बीजेपी के हाथ से चार नगर निगम निकल गए. द्वितीय चरण में 13 जुलाई को प्रदेश के पांच नगर निगम सहित जिन 214 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था, वहां 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी.