एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: सागर नगर निगम चुनाव के वोटों की जारी है मतगणना, इन उम्मीदवारों के बीच है कड़ी टक्कर
MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: सागर नगर निगम के महापौर के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 48 वार्ड के पार्षदों के लिए 208 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है. इनकी किस्मत का फैसला होगा.
MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: एमपी (MP) के सागर (Sagar) में हुए नगरीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती रविवार को जारी है. सुबह 9 बजे से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग हो रही है. यहां सागर नगर निगम के 9 और रहली, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों के 459 वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना के जरिए होगा. रहली नगर पालिका परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के लिए 50 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. रहली के आईटीआई में वोटों की गिनती होगी.
सागर नगर निगम के महापौर के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 48 वार्ड के पार्षदों के लिए 208 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है. इनकी किस्मत का फैसला होगा. यहां बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी और कांग्रेस की निधि सुनील जैन के बीच कड़ा मुकाबला है. प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृह जिला भी सागर है. ऐसे में उनकी साख निगम चुनाव में लगी है. जिले के शाहपुर नगर परिषद में 14, बिलहरा नगर परिषद के लिए 15 में से 2 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 13 और सुरखी नगर परिषद के 15 में से 3 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 12 वार्ड पार्षदों की गिनती हो रही है.
इस वार्ड में होगी सबसे ज्यादा राउंड में गिनती
सागर नगर निगम की मतगणना में कम से कम तीन और अधिकतम 11 राउंड की मतगणना होगी, जो कि वार्ड के मतदाताओं के हिसाब से होगी. सबसे अधिक राउंड वार्ड क्रमांक 22 में 11 राउंड होंगे, जबकि वार्ड क्रमांक 5 में 9 राउंड में मतगणना संपन्न होगी. इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 46 में 8 राउंड में मतगणना पूरी होगी. वार्ड क्रमांक 4, 17, 20, 23, 25, 39, 47 और 67 में 7-7 राउंड में मतगणना होगी. वार्ड क्रमांक 12, 14, 18, 19, 35, 45 और वार्ड क्रमांक 48 में 6-6 राउंड में मतगणना संपन्न कराई जाएगी. वार्ड क्रमांक-2, 10, 28 और 41 में सबसे कम 3-3 राउंड में मतगणना होगी. नगर निगम की मतगणना के कार्य में 192 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result Live: मध्य प्रदेश में 6 सीटों के रुझान, 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और 1 पर AAP आगे
मकरानिया-रहली में इतने कर्मचारी करा रहे हैं मतगणना
मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद की मतगणना 2 से 5 राउंड और रहली नगरीय पालिका परिषद के वार्डों की मतगणना 3 राउंड में होगी. मकरानिया-रहली में 100-100 कर्मचारी मतगणना करा रहे हैं। शाहपुर नगर परिषद के 13 वार्डों की मतगणना एक राउंड में, बिलहरा नगर परिषद के 15 वार्डों की मतगणना एक राउंड (वार्ड क्रंमांक 1 और 7 में 2-2 राउंड) और सुरखी नगर परिषद के 12 वार्डों की मतगणना एक राउंड (वार्ड क्रंमांक 15 में 2 राउंड) में होगी.
मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल और कैमरा ले जाने की छूट
शाहपुर की मतगणना के लिए 54 और बिलहरा के साथ-साथ सुरखी नगर परिषद की मतगणना के लिए 51-51 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक केवल मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे. मीडिया कर्मियों को मतगणना हॉल में मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion