MP Nikay Chunav Results 2023: मध्य प्रदेश में बीते दिन हुए 19 नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. आखिरकार दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह अपना किला और राजनैतिक गढ़ बचाने में एक बार फिर सफल हो गए हैं. आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह राघोगढ़ के किले को सियासत की बाजी में बचाने में सफलता हासिल की है.


नगरी निकाय चुनाव में राघोगढ़ विजयपुर नगर पालिका के 24 वार्डों में 16 पद कांग्रेस ने और 8 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा ही नहीं छुआ बल्कि इस बात को भी साबित कर दिया कि दिग्विजय सिंह के किले को भेदना आसान नहीं है


विधानसभा चुनाव के पहले नगरीय निकाय के आखिरी चुनाव के फैसले पर पूरे मध्यप्रदेश की जनता की नजर थी. सबसे खास बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ग्रह क्षेत्र में चुनाव परिणाम किस करवट बैठेगा ? इसे लेकर सियासत जोरों पर रही. आखिरकार दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राघोगढ़ में कांग्रेस का पंजा ही काबिज है, यहां पर भाजपा का भगवा अभी थोड़ा कमजोर है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर की नगर पालिका होने की वजह से यहां पर चुनावी परिणाम को लेकर बयान बाजी भी लगातार चल रही थी. हाल ही में शिवराज सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी राघोगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया था. 


परिणाम आते ही कांग्रेस में जश्न शुरू
राघोगढ़ में कांग्रेस ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी. हालांकि बीजेपी को भी यहां लाभ पहुंचा है. बीजेपी लगातार सुधार कर रही है. साल 2013 के चुनाव में भाजपा को एक ही सीट मिली थी जबकि 2018 के चुनाव में भाजपा ने 3 सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार 8 वार्ड में बीजेपी ने जीत हासिल कर इस बात को साबित कर दिया कि आने वाले समय में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उनका किला बचाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ेगी. 


यह भी पढ़ें: MP Nikay Chunav 2023: खंडवा की ओंकारेश्वर नगर परिषद में बीजेपी ने लहराया परचम, कांग्रेस ने भी दिखाया दम