MP Nikay Chunav Results 2023: सबसे चर्चित नगरपालिका में किसकी बनेगी सरकार? कुछ ही देर में आएगा फैसला
Nikay Chunav Updates: मध्य प्रदेश की 19 नगरीय निकायों में आज मतगणना हो रही है. इन निकायों में 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदें शामिल हैं. 19 निकाय के चुनाव में पांच लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है.
MP Nikay Chunav Results 2023: मध्य प्रदेश में बीते दिन हुए 19 नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के गढ़ राघौगढ़ में फिलहाल कांग्रेस आगे और बीजेपी पीछे चल रही है. इधर ओंकारेश्वर के सभी नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी की नगर सरकार बनेगी. कुल 15 में से 9 में बीजेपी तो 6 में कांग्रेस जीती है.
कहां मिली है बीजेपी को बढ़त
19 निकायों में आने वाले परिणामों में सबसे अधिक नजर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राधौगढ़ में पर है. हालांकि यहां कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि प्रदेश की सबसे चर्चित नगरपालिका में किसकी सरकार बनने जा रही है. सुबह 10.15 बजे तक पहले राउंड में 13 वार्डों में कांग्रेस, 11 में बीजेपी आगे चल रही थी. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. दूसरे राउंड की गिनती में दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी को जीत मिली है.
144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
मध्य प्रदेश की 19 नगरीय निकायों में आज मतगणना हो रही है. इन निकायों में 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदें शामिल हैं. 19 निकाय के चुनाव में पांच लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है.इन निकायों के चुनाव के नामांकन 30 दिसंबर को दाखिल कराए गए थे. इन 19 निकायों के 343 वार्ड हैं.वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 19 निकायों में एक हजार 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इन निकायों में हुए चुनाव
मध्य प्रदेश की जिन 19 निकायों के लिए मतदान हुआ है, उनमें गुना की राघौगढ़ नगर पालिका, धार की धार, पीथमपुर और मनावर, बड़वानी की बड़वानी और सेंधवा नगरपालिका, अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार की धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- MP Politics: CM शिवराज ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को बताया सर्कस, कमलनाथ पर इस तरह से साधा निशाना