(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Nagar Nikay Election 2022: मध्य प्रदेश में 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकाय में मतदान जारी
Madhya Pradesh में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया. इस चरण में 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकायों में वोटिंग होंगी.
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को शुरू हो गया. इस चरण में 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकायों में होंगे. महापौर और पार्षद पदों पर देा हजार साढ़े तीन सौ से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में प्रथम चरण का मतदान छह जुलाई को सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं.
मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके हैं. प्रथम चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद में मतदान होगा. इसके लिए कुल 13 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. इनमें से 3296 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं. मतदान दलों में लगभग 79 हजार कर्मचारी-अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. लगभग 27 हजार पुलिस बल डिप्लॉय किया गया है.
बताया गया है कि प्रथम चरण में 11 नगरपालिक निगम में महापौर पद के 101 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. कुल 133 नगरीय निकाय में 2850 पार्षद के पद हैं. इनमें से 42 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. शेष 2808 पद पर निर्वाचन होना है. इसके लिए 11 हजार 250 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रथम चरण में एक करोड़ चार लाख 41 हजार 897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें से 53 लाख 62 हजार 457 पुरूष और 50 लाख 78 हजार 635 महिला तथा 805 अन्य मतदाता हैं. राज्य शासन द्वारा छह जुलाई को जिन नगरीय निकायों में चुनाव है, वहाँ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.