MP Urban Body Election:  मध्य प्रदेश में बुधवार को हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखी जा रही है. युवा वर्ग ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. आज एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर सरकार निर्वाचित कर रहे है. 


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में मतदान संपन्न करवाने के लिए 13148 बूथ बनाए गए हैं. यहां पर एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग पार्षदों के साथ-साथ महापौर प्रत्याशियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. मध्यप्रदेश में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जहां पर मतदाताओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्रों को सजाया भी गया है. 


विधानसभा चुनाव 2023 की तस्वीर हो जाएगी साफ


मध्य प्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है.  विधानसभा चुनाव के 1 वर्ष पूर्व हो रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम से आने वाले विधानसभा चुनाव की तस्वीर भी साफ होने की संभावना है.  हालांकी राजनेता सभी चुनाव का अपना अलग महत्व मानते हैं लेकिन राजनीति के जानकार बताते हैं कि अभी के परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव के रुझानों को स्पष्ट कर देंगे. 


एमपी के 44 जिलों में मतदान


आज मध्य प्रदेश के 44 जिलों में मतदान चल रहा है. 44 जिलों में 133 नगरीय निकाय में लोगों के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देख खा जा रहा है. इनमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल है. पहले चरण के मतदान में महापौर पद के लिए 100 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 133 नगरी निकाय में 2850 पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना था लेकिन मध्यप्रदेश में 42 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. शेष 2808 पदों पर निर्वाचन जारी है.


यह भी पढ़ें:


MP Municipal Election 2022: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में पेंशनर्स और उनका परिवार NOTA को देगा वोट? जानें क्या है वजह


Jabalpur News: जबलपुर में मेयर चुनाव में बीजेपी ने डॉक्टर जितेंद्र जामदार पर जताया भरोसा, कांग्रेस के इस उम्मीदवार से होगा मुकाबला