Mp Local Body Election: उज्जैन में प्रशासन की आंख में धूल झोंककर निर्विरोध पंच चुनी गई आशा वर्कर, अब शुरू हुई जांच
MP Nagar panchayat election results: Ujjain के बामोरा ग्राम पंचायत में पंच के चुनाव में ललिता बाई, निर्विरोध चुनी गईं थीं.
MP Nagar Panchayat Election : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. उज्जैन (Ujjain News) जिले में आशा कार्यकर्ता निर्विरोध पंच का चुनाव जीत गई. अधिकारियों के संज्ञान में जब मामला आया तो सभी हैरत में पड़ गए. पूरे मामले पर अब जांच शुरू हो गई है. उज्जैन जिले की बामोरा ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच के चुनाव हुए. इस चुनाव में ललिता बाई पंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुईं. ललिता बाई पर गांव के ही मदनलाल ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करवाई.
शिकायतकर्ता मदन लाल के मुताबिक ललिता बाई आशा कार्यकर्ता हैं. वह लाभ के पद पर पहले से ही पदस्थ हैं. इसके बाद उन्होंने नियम विरुद्ध पंच का चुनाव लड़ा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया गया है कि निर्वाचन आवेदन करते समय गलत जानकारी दी गई. रिटर्निंग ऑफिसर से भी मामले की शिकायत की गई है. 24 जुलाई को उपसरपंच का चुनाव होना है ऐसी स्थिति में पंच मतदान करेंगे. शिकायतकर्ता ने उप सरपंच के चुनाव में ललिता बाई को मतदान नहीं करने दिए जाने की मांग भी उठाई है.
सचिव ने दी ये जानकारी
ग्राम के सचिव रंजीत जाधव ने बताया कि ललिता भाई गांव में आशा कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ है आज भी वो नौकरी कर रही हैं. उनका निर्वाचित पंच की सूची में भी नाम है. इस पूरे मामले में ललिता बाई के पति भरत सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
आशा कार्यकर्ता नहीं लड़ सकती हैं चुनाव- एसडीएम
एसडीएम गोविंद दुबे के मुताबिक आशा कार्यकर्ता पहले से ही लाभ के पद पर पदस्थ है. ऐसी स्थिति में वे पंच और सरपंच का चुनाव नहीं लड़ सकती है. उन्होंने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत पहुंची है तो उसका निदान वे खुद करेंगे. एसडीएम के मुताबिक चुनाव लड़ते समय आवेदन करना होता है जिसमें समस्त जानकारी होती है. यदि कोई गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ता है तो यह धोखाधड़ी का मामला है.
यह भी पढ़ें: